Delhi Liquor Policy Scam: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने फिर बढ़ाई AAP नेता की न्यायिक हिरासत
दिल्ली सरकार से जुड़े कथित आबकारी घोटाले के मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें थमती नहीं दिख रही हैं। ताजा मामले में आज सोमवार (11 दिसंबर) को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत पर सुनवाई 10 जनवरी 2024 तक बढ़ा दी है।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Mon, 11 Dec 2023 01:01 PM (IST)
एएनआई, नई दिल्ली। आबकारी घोटाले के मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया आज सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। यहां जेल में बंद आप नेता की न्यायिक हिरासत 10 जनवरी, 2024 तक के लिए बढ़ा दी गई है।
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के वकील को अतिरिक्त दस्तावेज दाखिल करने की अनुमति दी और मामले को 10 जनवरी, 2024 को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 21 नवबंर दिन मंगलवार को दिल्ली शराब घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ा दी थी। मामले की विस्तार से सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने कहा था कि आरोपित व्यक्तियों के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अभी भी कई दस्तावेज दाखिल किए जाने बाकी हैं।Delhi Excise Policy case | Delhi's Rouse Avenue Court grants ED counsel to file additional documents and lists the matter for hearing on January 10, 2024. The court extended the judicial custody of jailed AAP leader Manish Sisodia till the next date of hearing.
— ANI (@ANI) December 11, 2023
इस पर अदालत ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 207 का अनुपालन जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि मामले की सुनवाई शुरू हो सके।अदालत ने साथ ही ईडी को भी नोटिस जारी करते हुए बिनाय बाबू की अंतरिम जमानत याचिका पर दलीलें सुनने के लिए मामला 24 नवंबर के लिए सूचीबद्ध कर दिया था।
Also Read-
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- ...जब पत्नी से गले लग फफककर रो पड़े थे Manish Sisodia, जेल वक्त की ये तस्वीर हुई थी वायरल; केजरीवाल कह गए ये बात
- जमानत नहीं मिलने से ज्यादा तनाव में रहने लगी हैं मनीष सिसोदिया की पत्नी, सौरभ भारद्वाज ने सीमा की बीमारी पर कही ये बात