Delhi: पैसे लेने के आरोपों को सिसोदिया ने किया ख़ारिज, बोले AAP में योग्यता के आधार पर मिलता है टिकट
Delhi Mcd Election 2022 उन्होंने कहा है कि मैं बताना चाहता हूँ कि अगर कोई भी आपसे आकर कहे कि आप पैसे दे दो और मैं आम आदमी पार्टी में आपको टिकट दिला दूंगा तो आप उस इंसान पर बिल्कुल यकीन नही करना।
By Jagran NewsEdited By: Pradeep Kumar ChauhanUpdated: Wed, 16 Nov 2022 09:39 PM (IST)
नई दिल्ली राज्य ब्यूरो। Delhi Mcd Election 2022:उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आप में टिकट के बदले पैसे लेने के आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी में पैसों के दम पर नहीं बल्कि योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों को टिकट मिलता है।उन्होंने कहा है कि मैं बताना चाहता हूँ कि अगर कोई भी आपसे आकर कहे कि आप पैसे दे दो और मैं आम आदमी पार्टी में आपको टिकट दिला दूंगा तो आप उस इंसान पर बिल्कुल यकीन नही करना।
योग्यता के आधार पर प्रत्याशियों को टिकट
उन्होंने कहा कि आज का आरोप प्रमाण है कि टिकट के लिए किसी एक व्यक्ति ने किसी अन्य व्यक्ति से पैसे लेकर उसे टिकट दिलाने का आश्वासन दिया बाबजूद उसके पैसे देने वाले व्यक्ति को टिकट नहीं मिला क्योंकि आप ईमानदार लोगों की पार्टी है और यहां योग्यता के आधार पर प्रत्याशियों को टिकट दिया जाता है न की पैसे लेकर।
तीन लोगों को भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने गिरफ्तार किया
इस मामले में एक से अधिक आप विधायकों के शामिल रहने के आरोप के सवाल पर सिसोदिया ने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक शाखा इस मामले की जांच कर रही है।उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हाेनी चाहिए।ज्ञात हो कि दिल्ली नगर निगम के लिए पार्षद का टिकट पैसे लेकर दिलाने के आरोप में माडल टाउन से आप विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी के पीए सहित तीन लोगों को भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने गिरफ्तार किया है।वही अशोक रोड स्थित निर्वाचन सदन के बाहर मुख्यद्वार पर धरना दे रहे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के समीप अचानक तेज अवाज लगाते हुए पहुंच गया , मै आम आदमी पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं मेरी फरियाद कहीं सुनी नहीं जा रही है , अब आप ही मेरा कल्याण करो , और सिसोदिया ने आप मेरे कार्यालय आइये वहीं आपकी समस्या का हल हो जाऐगा। चंद्र प्रकाश मिश्र । Kathua Case 2018: पहचान उजागर करने के मामले में जुर्माना नहीं देने पर अल जजीरा मीडिया को HC ने फिर भेजा नोटिस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।