आज दिल्ली के लिए बड़ा दिन? केजरीवाल के घर जा रहे सिसोदिया; नए CM को लेकर मिल सकता है ताजा अपडेट
Arvind Kejriwal ने रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का एलान कर दिया। उनके इस एलान के बाद दिल्ली में राजनीतिक पारा काफी चढ़ गया है। अब आम आदमी पार्टी दिल्ली का नया मुख्यमंत्री किसे बनाएगी? इसे लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि केजरीवाल शिक्षा मंत्री आतिशी या परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत पर दांव लगा सकते हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आबकारी नीति घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर रिहा होने के दो दिन बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का एलान कर दिया। उन्होंने रविवार को पार्टी कार्यालय में आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनका इस्तीफा उनके खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण है।
केजरीवाल के घर जायेंगे मनीष सिसोदिया
केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफा देने के एलान के बाद अब आम आदमी पार्टी में दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर मंथन तेज हो चुका है। इस बीच, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज सोमवार को अरविंद केजरीवाल के घर उनसे मिलने जायेंगे। केजरीवाल के इस्तीफे की घोषणा के बाद यह दोनों की पहली मुलाकात है।
माना जा रहा है कि दोनों नेताओं की इस मुलाकात के दौरान दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा हो सकती है। हालांकि रविवार को अपने संबोधन में केजरीवाल ने स्पष्ट किया था कि 17 सितंबर को विधायक दल की बैठक में नए सीएम पर फैसला लिया जाएगा।
सिसोदिया नहीं बनेंगे मुख्यमंत्री
केजरीवाल ने रविवार को अपने संबोधन के दौरान साफ कर दिया था कि मनीष सिसोदिया मुख्यमंत्री की भूमिका में नहीं रहेंगे। उनके इस एलान के बाद दिल्ली में राजनीतिक पारा काफी चढ़ गया है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि केजरीवाल ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव का एजेंडा तय कर दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।