Israel-Iran War: 'कई भारतीय परिवार चिंतित', ईरान-इजरायल तनाव पर केंद्र सरकार को लेकर क्या बोले केजरीवाल
Iran attack on Israel ईरान ने मंगलवार की रात इजराइल पर हमला बोला। जिसके बाद बुधवार को दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से कहा कि भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। बता दें ईरान ने एक के बाद एक 181 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। इजरायल पर इतिहास का यह सबसे बड़ा हमला था।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को कहा है कि इजराइल और ईरान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनी है। भारत के कई परिवार चिंतित हैं क्योंकि उनके परिवार के लोग इन देशों में काम कर रहे हैं।
जल्द से जल्द मिशन मोड में वापस लाने की करें इंतजाम-केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि मैं भारत सरकार से निवेदन करता हूं कि वहां रहने वाले जो भी भारतीय वापस आना चाहें, उन्हें जल्द से जल्द मिशन मोड में वापस लाने की व्यवस्था करें। कहा कि उम्मीद है कि इन देशों में हालात जल्द सुधरेंगे और विश्व में शांति स्थापित होगी।
इज़राइल और ईरान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनी है। भारत के कई परिवार चिंतित हैं क्योंकि उनके परिवार के लोग इन देशों में काम कर रहे हैं। मैं भारत सरकार से विनम्र निवेदन करता हूँ कि वहाँ रहने वाले जो भी भारतीय वापस आना चाहें, उन्हें जल्द से जल्द मिशन मोड में वापस लाने की व्यवस्था…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 2, 2024
भारतीय दूतावास रख रहा स्थिति पर नजर
दूतावास (Indian Embassy) ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि कृपया सावधानी बरतें, देश के भीतर अनावश्यक यात्रा करने से बचें और सुरक्षित आश्रयों के पास रहें। दूतावास स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और अपने सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इजरायली अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।