'कांग्रेस का अध्यक्ष पद कांटों का ताज', लवली से मिलकर लौटे संदीप दीक्षित ने क्यों कही ये बात?
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित सहित पार्टी के कई नेता उनके आवास पर पहुंचे। लवली से मुलाकात के बाद संदीप दीक्षित ने कहा- कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस का कार्यकर्ता होकर उनमें (अरविंदर सिंह लवली) एक व्यक्तिगत पीड़ा है। वहीं सुभाष अरोड़ा ने कहा कि लवली ने पद से इस्तीफा दिया है पार्टी से नहीं।
#WATCH | Delhi: On the resignation of Delhi Congress President Arvinder Singh Lovely, Congress leader Sandeep Dikshit said, "... Being the Congress President and a Congress worker, he (Arvinder Singh Lovely) has a personal pain... His pain is that we are struggling to bring back… pic.twitter.com/zovec7o4n6
— ANI (@ANI) April 28, 2024
लवली ने पद से इस्तीफा दिया, पार्टी से नहीं: सुभाष चोपड़ा
वहीं, लवली से मुलाकात के बाद पार्टी नेता सुभाष चोपड़ा ने कहा, "मैंने उनसे पूछा कि क्या कारण है कि उन्होंने (दिल्ली कांग्रेस प्रमुख के पद से) इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि सभी कारण पार्टी अध्यक्ष को भेज दिए गए हैं। यह हमारी पार्टी का आंतरिक मामला है और हम इसे चर्चा के जरिए सुलझा लेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने सिर्फ पद से इस्तीफा दिया है, पार्टी से नहीं।"#WATCH | Delhi: After meeting Congress leader Arvinder Singh Lovely, party leader Subhash Chopra says, "I asked him what was the reason that he resigned (from the post of Delhi Congress chief). He said all the reasons have been sent to the party president. It is our party's… pic.twitter.com/qyktLQAy6D
— ANI (@ANI) April 28, 2024