Move to Jagran APP

Coaching Center Incident: कोचिंग सेंटर हादसे में आज होगी कई लोगों से पूछताछ, अब तक सात की गिरफ्तारी

ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना के बाद एक तरफ निगम की कार्रवाई लगातार जारी है। तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस भी एक्शन मोड में नजर आ रही है। राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी घुसने से तीन अभ्यर्थियों की डूबकर मौत हो जाने के मामले में आज दिल्ली पुलिस के नगर निगम के कर्मचारियों से पूछताछ करने की संभावना है।

By Rakesh Kumar Singh Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Wed, 31 Jul 2024 11:58 AM (IST)
Hero Image
Old Rajendra Nagar Coaching incident: दिल्ली पुलिस आज कईयों से कर सकती है पूछताछ। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर राव आइएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी घुसने से तीन विधार्थियों की डूबकर मौत हो जाने के मामले में दिल्ली पुलिस आज नगर निगम के कर्मचारियों से पूछताछ कर सकती है।

जिन विद्यार्थियों को रेस्क्यू करके बेसमेंट से बाहर निकाला गया था उनके भी बयान दर्ज किए जाएंगे। इस मामले में पुलिस अब तक कोचिंग सेंटर के मालिक, कॉर्डिनेटर, बिल्डिंग मालिक और एक कार चालक समेत सात को गिरफ्तार कर चुकी है। अन्य जिम्मेदारों का पता लगाने किए जांच की जा रही है। गृह मंत्रालय द्वारा गठित कमेटी ने अभी काम शुरू नहीं किया है। 

ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में तीन विद्यार्थियों की मौत की घटना के बाद नगर निगम का एक्शन जारी है। अभी तक प्रशासन और निगम की संयुक्त कार्रवाई में नौ कोचिंग सेंटर सील किए जा चुके हैं। कोचिंग संस्थाओं के बाद 78 पीजी और 13 गेस्ट हाउस की जांच की गई। वहीं छात्र अभी भी धरने पर बैठे हैं।

भवन निर्माण के नियमों के उल्लंघन को लेकर एक्शन

निगम के अनुसार भवन निर्माण के नियमों के उल्लंघन को लेकर कार्रवाई चल रही है। इसके तहत ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में आईएएस गुरुकुल तथास्तु एवं फिआसर्स आईएएस अकादमी, फोरम आईएएस, साइकी वर्ल्ड आईएएस, संचेतना आईएएस, आईएएस बाय द प्रिशा आईएएस, पाथ अकादमी, दृष्टि आईएएस हैं।

सीलिंग की कार्रवाई शाहदरा साउथ जोन के राजधानी एन्क्लेव और प्रीत विहार इलाके में प्रथम इंस्टीट्यूट और संस्कृति एकेडमी सील की गई है। खास बात यह है कि पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार में सीलिंग की कार्रवाई के दौरान महापौर डा. शैली ओबेराय स्वयं मौजूद रही।

यह भी पढ़ें: Delhi Coaching Incident: राव कोचिंग सेंटर हादसे के बाद नौ Centers सील, पीजी और गेस्ट हाउस की भी जांच शुरू

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।