Move to Jagran APP

कोहरे की मार झेल रहे यात्री, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 14.25 घंटे देरी से रवाना होगी, देखें पूरी लिस्ट

Delhi News कोहरे के कारण रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। दिल्ली आने वाली 70 से अधिक ट्रेनें एक घंटे से लेकर 27 घंटे तक देरी से चल रही हैं। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 14.25 घंटे की देरी से चलेगी। दरभंगा हमसफर एक्सप्रेस दोपहर 12.15 बजे की जगह शाम सवा पांच बजे चलेगी। आगे देखिए कौन सी ट्रेन कितनी लेट चल रही है।

By Santosh Kumar SharmaEdited By: Kapil Kumar Updated: Wed, 20 Nov 2024 10:27 AM (IST)
Hero Image
कोहरे के कारण ट्रेनें देरी से चल रही हैं। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। कोहरे के कारण पिछले कई दिनों से रेल यात्री परेशान हैं। बुधवार को भी दिल्ली आने वाली लंबी दूरी की 70 ट्रेनें एक घंटे से 27 घंटे तक विलंब से चल रही हैं।

वहीं, पूर्वाह्न 11.35 बजे नई दिल्ली से रवाना होने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 14.25 घंटे के विलंब से बृहस्पतिवार तड़के दो बजे चलेगी। दरभंगा हमसफर एक्सप्रेस दोपहर 12.15 बजे की जगह शाम सवा पांच बजे चलेगी।

देरी से दिल्ली पहुंचने वाली प्रमुख ट्रेनें

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-कन्याकुमारी हिमसागर एक्सप्रेस-20 घंटे

दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-सात घंटे

दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर-पौने नौ घंटे

बेगुसराय-नई दिल्ली हमसफर-आठ घंटे

भागलपुर-नई दिल्ली विशेष (03483)-छह घंटे

न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस-सात घंटे

रीवा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस-साढ़े पांच घंटे

गया-आनंद विहार टर्मिनल क्लोन एक्सप्रेस ( 02397)-सवा पांच घंटे

मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट विशेष (05283)- आठ घंटे

दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल विशेष (05581)-19.17 घंटे

मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट विशेष (05219)- साढ़े आठ घंटे

दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल त्योहार विशेष (03317)-14 घंटे

राजेंद्र नगर-आनंद विहार टर्मिनल विशेष (04077)-छह घंटे

राजेंद्र नगर-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस-सवा छह घंटे

बठिंडा-बालुरघाट फरक्का एक्सप्रेस-12.16 घंटे

कामख्या-पुरानी दिल्ली ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस-साढ़े पांच घंटे

देरी से रवाना होने वाली प्रमुख ट्रेनें

-नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस-14.25 घंटे

नई दिल्ली-भागलपुर विशेष (03484)-साढ़े पांच घंटे

नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-सवा पांच घंटे

नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर-पांच घंटे

नई दिल्ली-राजेंद्र नगर त्योहार विशेष-तीन घंटे

आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा त्योहार विशेष (05582)-15 घंटे

आनंद विहार टर्मिनल- मुजफ्फरपुर विशेष (05284)-साढ़े चार घंटे

आनंद विहार टर्मिनल-गया क्लोन एक्सप्रेस (02398)-1.22 घंटे

आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट विशेष (05220)-पांच घंटे

आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर विशेष (03318)-10 घंटे

आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा त्योहार विशेष (05578)-27 घंटे

दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर से 'गंभीर' श्रेणी में पहुंची

एएनआई: राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह वायु गुणवत्ता फिर से 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई, क्योंकि शहर के कई हिस्सों में धुंध की एक पतली चादर छा गई, जिससे दृश्यता कम हो गई और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का निम्न स्तर छू गया। पिछले दो दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर प्लस' श्रेणी में बना हुआ था।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 424 दर्ज किया गया, जो इसे 'गंभीर' श्रेणी में रखता है।

कई ट्रेनें चल रही देरी से

इंडिया गेट के पास से ली गई तस्वीरों में लोग अपनी दैनिक सुबह की सैर करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि अन्य लोग धुंध से भरे वातावरण के बीच कर्तव्य पथ पर टहल रहे हैं। इस बीच, दिल्ली में धुंध के बीच ट्रेनों की आवाजाही जारी रही। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ली गई तस्वीरों में इलाके में धुंध की एक परत दिखाई दे रही है। रेलवे ने बताया कि धुंध के कारण 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं और 9 ट्रेनों के समय में फेरबदल किया गया है।

नदी में दिखी जहरीले झाग की मोटी परत

प्रदूषण का स्तर लगातार ऊंचा बना हुआ है, इसलिए कालिंदी कुंज और ओखला बैराज के पास नदी के कुछ हिस्सों में जहरीले झाग की मोटी परत तैर रही है। ड्रोन से ली गई तस्वीरों में जहरीले पदार्थों से भरे झाग का व्यापक फैलाव देखा जा सकता है, जिससे इसके व्यापक कवरेज और क्षेत्र में इसके कारण होने वाले पर्यावरणीय प्रभाव पर प्रकाश डाला जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Delhi Pollution: सीपीसीपी का AQI डेटा सही या गलत? उलझा लोगों का दिमाग; ​पढ़िए क्या है आंकड़ों की हकीकत

सफर-इंडिया (वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली) के अनुसार, सुबह 9 बजे तक आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक 454, बवाना में 459, सीआरआरआई मथुरा रोड में 392, डीटीयू में 418, द्वारका सेक्टर-8 में 440, आईटीओ में 412, जहांगीरपुरी में 462, लोधी रोड में 382, ​​मुंडका में 465, नरेला में 453, नॉर्थ कैंपस में 421, पंजाबी बाग में 446, आरके पुरम में 425, शादीपुर में 421 और वजीरपुर में 464 दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें- यूपी में बढ़ीं पराली जलाने की घटनाएं, 2807 मामले आए सामने; महाराजगंज और अलीगढ़ में सबसे अधिक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।