G20 Cancelled Train List: दिल्ली आने वाली 40 ट्रेनों को किया गया रद्द, कई ट्रेनें हुई डाइवर्ट
Delhi Trains Cancel due to G20 Summit राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाली जी-20 की बैठक की तैयारियों जोर-शोर से हो रही हैं। उधर उत्तर रेलवे ने सम्मेलन के चलते दिल्ली आने वाली 40 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा 12 ट्रेनों का टर्मिनेट स्टेशन बदला है। साथ ही 70 ट्रेनों को सेटेलाइट स्टेशनों से जोड़ा गया है।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Fri, 01 Sep 2023 05:46 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। G20 Summit in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाली जी-20 की बैठक की तैयारियों जोर-शोर से हो रही हैं। उधर उत्तर रेलवे ने सम्मेलन के चलते दिल्ली आने वाली 40 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा 12 ट्रेनों का टर्मिनेट स्टेशन बदला है। साथ ही 70 ट्रेनों को सेटेलाइट स्टेशनों से जोड़ा गया है।
सोनीपत होकर निकलने वाली दिल्ली-पानीपत रूट की आधा दर्जन ट्रेनों को भी रद्द किया गया है। रेलवे के अनुसार, 9, 10 और 11 सितंबर को ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।