Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Train Cancel and Divert: कई ट्रेनें निरस्त और कई का रूट डाइवर्ट, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

Indian Railway News फिरोजपुर मंडल के साहनेवाल स्टेशन पर संरक्षा कार्य के चलते ई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। साथ ही कई ट्रेनों का रूट भी बदला गया है। इस ट्रैफिक के ब्लॉक का ज्यादातर असर दिल्ली के यात्रियों पर पड़ेगा। ट्रेनें निरस्त रहने से अगल कुछ दिनों तक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। पठानकोट- पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन भी कैंसिल की गई है।

By Santosh Kumar Singh Edited By: Geetarjun Updated: Mon, 12 Aug 2024 05:50 PM (IST)
Hero Image
कई ट्रेनें निरस्त और कई का रूट डाइवर्ट, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। फिरोजपुर मंडल के साहनेवाल स्टेशन पर संरक्षा कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही बाधित रहेगी। दिल्ली के यात्रियों पर भी इसका असर पड़ेगा।

कई ट्रेनें निरस्त की गई हैं और कई के मार्ग में बदलाव किया गया है। ट्रेनें निरस्त रहने से अगल कुछ दिनों तक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

पठानकोट- पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस (22430) 14 से 27 अगस्त तक (16 और 23 अगस्त को छोड़कर), अमृतसर-जयनगर विशेष (04652) 14, 16, 18, 21, 23 व 25 अगस्त और अमृतसर-नई दिल्ली शान-ए-पंजाब (12497) 20 से 26 अगस्त तक निरस्त रहेगी।

जालंधर सिटी- दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस (22552) ट्रेन 25 अगस्त को अंबाला छावनी से चलेगी। वहीं, माता वैष्णो देवी कटड़ा-डॉ. अंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस (12920) 22, 23 व 25 अगस्त को रास्ते में 35 से 125 मिनट, अमृतसर-टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस (18104) 20 मिनट और मुंबई सेंट्रल-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस (12925) 25 और 26 अगस्त को 30 मिनट की देरी से चलेगी।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर