Move to Jagran APP

व्यापारियो ने बंद रखी दुकानें, किया विरोध प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : सी¨लग के खिलाफ एक बार फिर से इलाके के दुकानदारो व

By Edited By: Updated: Fri, 02 Feb 2018 07:23 PM (IST)
Hero Image
व्यापारियो ने बंद रखी दुकानें, किया विरोध प्रदर्शन
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : सी¨लग के खिलाफ एक बार फिर से इलाके के दुकानदारो व व्यापारिक संगठनो ने बाजार बंद कर अपना विरोध जताया। शुक्रवार को राजौरी गार्डन, तिलक नगर, जनकपुरी, उलाम नगर और पालम में बंद पूरी तरह सफल रहा। शनिवार को भी कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के बैनर तले दुकानदारो ने इलाके के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानो को बंद करने का एलान किया। व्यापारियो का कहना है कि इसके लिए दिल्ली नगर निगम के साथ ही दिल्ली की पूर्ववर्ती सरकारे भी दोषी है। इलाके के दुकानदारो को इस बात का दर्द है कि 11 साल पहले नगर निगम ने जिन 351 सड़को को अधिसूचित करने के लिए 2006-07 मे सर्वे किया था। उनमे राजौरी गार्डन व तिलक नगर के बाजारो के साथ जनकपुरी, उलाम नगर और पालम की वे सड़के भी शामिल थी, जहां पर खरीददारी करने के लिए रोजाना 10 हजार लोग आते है। इस मामले को लेकर नगर निगम सर्वोच्च न्यायालय गया। लेकिन, राहत नही मिली। तब कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली की ये सड़के इन बाजारो के बोझ सहने के काबिल नही है। सवाल इन बाजारो मे पार्किग की व्यवस्था को लेकर था। हालांकि, इलाके की सड़को को दोबारा अधिसूचित कराने के पहले पार्किग की व्यवस्था जरूरी थी, लेकिन इस संबंध मे कोई प्रयास नही किए गए। राजौरी गार्डन मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव अजय कुमार का कहना है कि नगर निगम की ओर से पार्किग की व्यवस्था की गई होती तो आज दुकाने बंद करने की नौबत नही आती। दिल्ली में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब भी इसी तरह से सी¨लग की कार्रवाई झेलनी पड़ी। आज आम आदमी पार्टी की सरकार है, तब भी सी¨लग की तलवार दुकानो पर लटकी हुई है। तिलक नगर मार्केट एसोसिएशन के सचिव जगदीश शर्मा का कहना है कि पहली बार ऐसा हुआ है कि व्यापारियो ने राजनीति से ऊपर उठकर बंद का समर्थन किया है। इन्होने यह भी कहा कि जिस तरह से शुक्रवार को दुकानें बंद रही, उसी तरह से शनिवार को भी इलाके के बाजार बंद रहेंगे। चूंकि, बाजार संगठनो की ओर से रविवार को बंद का कोई निर्णय नही लिया गया है, ऐसे में रविवार को इलाके के बाजार खुले रहेंगे। ---------- सी¨लग के विरोध में कई जगह किया प्रदर्शन : इलाके के मुख्य बाजारो में दुकाने बंद रही। दुकानदारो ने विभिन्न बाजार संगठनो के बैनर तले अपने-अपने बाजार की सड़को पर विरोध प्रदर्शन किया। नगर निगम के विरोध में नारे भी लगाए। विरोध प्रदर्शन करनेवालो में तिलक नगर मेन मार्केट, सेंट्रल मार्केट, इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, फल मंडी मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी शामिल हुए। इसी तरह से पालम डाबड़ी मार्केट एसोसिएशन ने दिल्ली व्यापार बंद के समर्थन में पालम में विरोध मार्च किया। उलाम नगर में विभिन्न मार्केट संगठनो ने विरोध प्रदर्शन किया। वही, उलाम नगर ट्रेडर्स फेडरेशन के बैनर तले मिनी बस स्टैंड पर एक सभा भी हुई। इसमे मेन नजफगढ़ रोड, आर्य समाज, मिलाप नगर, हस्तसाल रोड, ओल्ड पंखा रोड, मंगलबाजार और शनिबाजार मार्केट एसोसिएशन के साथ दुकानदारो ने हिस्सा लिया। दुकानदारो ने दिल्ली की 351 सड़को को व्यावसयिक क्षेत्र घोषित करने की मांग की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।