Delhi Fire: काल बनकर आई शनिवार की रात, 7 नवजातों समेत 10 की मौत; अग्निकांड की घटनाओं ने दिल्लीवासियों को झकझोरा
दिल्ली (Delhi News) में शनिवार को लोकसभा चुनाव में मतदान करने के बाद जब लोग अपने-अपने घरों में चैन की नींद सो रहे थे। तभी ऐसी घटना घटी जिसने ना सिर्फ दिल्लीवालों को बल्कि पूरे देश को हैरान कर दिया। दरअसल पहले दिल्ली के विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर मेंआग लगी और फिर कृष्णा नगर में आग की लगी। इस घटना ने 10 लोगों की जिंदगी छीन ली।
डिजिटल डेस्क, पूर्वी दिल्ली। (Delhi Fire Incident Hindi News) दिल्ली में शनिवार को लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान के बाद जब लोग चिलचिलाती गर्मी में मतदान करने के बाद रात में जब अपने घरों में आराम कर रहे थे। तभी पूर्वी दिल्ली के दो अलग-अलग इलाकों में भीषण आग की एक के बाद एक दो घटनाएं सामने आई।
बेबी केयर सेंटर में आग से सात नवजात की मौत
सबसे पहले विवेक विहार (Vivek Vihar) स्थित दो मंजिला बेबी डे केयर सेंटर में आग लगी। जिसमें सात नवजात झुलस गए बाद में उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इसमें बाकी अन्य शिशु घायल हो गए। जिनका इलाज जारी है।चार मंजिला मकान में भीषण आग से तीन लोगों की मौत
दूसरी घटना कृष्णा नगर ( Krishna Nagar News) से सामने आई। यहां पर एक चार मंजिला मकान में आग लग गई। हादसे में दो महिला समेत तीन की मौत हो गई। दस लोगों को दमकल ने सुरक्षित बचा लिया। जिन्हें बाद में डॉक्टर हेडगेवार अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। मृतकों की पहचान प्रमिला 60 साल, केशव शर्मा 30 साल और अंजू शर्मा 40 साल के रूप में हुई है।दमकल विभाग की टीम ने बताया कि पार्किंग में लगे मीटर के बोर्ड में आग लगी थी। जिसके बाद पार्किंग में खड़े 10 वाहनों में आग फैल गई। देखते ही देखते आग ऊपरी मंजिलों पर फैल गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।