Move to Jagran APP

माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए अच्छी खबर, दिल्ली से चलेगी ये विशेष ट्रेन; जानें पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली से यह विशेष ट्रेन तीन जुलाई से 31 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार और रविवार को रात 11.45 बजे रवाना होकर अगले दिन पूर्वाह्रन 11.40 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। वापसी दिशा में यह ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से चार जुलाई से एक अगस्त तक प्रत्येक बृहस्पतिवार और सोमवार को रात 9.20 बजे चलकर अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

By Santosh Kumar Singh Edited By: Sonu Suman Published: Fri, 28 Jun 2024 04:02 PM (IST)Updated: Fri, 28 Jun 2024 04:02 PM (IST)
दिल्ली से माता वैष्णो देवी के लिए तीन जुलाई से चलेगी विशेष ट्रेन।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। श्री माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए अच्छी खबर है। कटरा जाने वाली ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसमें सामान्य, शयनयान और वातानुकूलित श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे। इससे नियमित ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिलने वाले यात्रियों की परेशानी दूर होगी।

नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा त्योहार विशेष (04075/04076)

नई दिल्ली से यह विशेष ट्रेन तीन जुलाई से 31 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार और रविवार को रात 11.45 बजे रवाना होकर अगले दिन पूर्वाह्रन 11.40 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। वापसी दिशा में यह ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से चार जुलाई से एक अगस्त तक प्रत्येक बृहस्पतिवार और सोमवार को रात 9.20 बजे चलकर अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

इस दौरान रास्ते में इसका ठहराव सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला छावनी, ढंढारी कलां, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी, बलिदानी कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन पर होगा।

ये भी पढ़ें- Heavy Rain in Delhi: जलजमाव को लेकर LG सक्सेना ने बुलाई आपात बैठक, अधिकारियों की छुट्टियां रद्द; दिए कई निर्देश


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.