MCD Mayor Election: मेयर और उप मेयर चुनाव के लिए आज तय हो सकती है तारीख, शैली ओबेरॉय लेंगी फैसला
अप्रैल माह की होने वाली निगम सदन की पहली बैठक में ही मेयर और उप मेयर का चुनाव होना होता है। ऐसे में इस माह होने वाली बैठक में यह साफ हो जाएगा। इस वर्ष भी स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव नहीं होंगे। मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय जल्द चुनाव कराने के पक्ष में हैं। इसलिए संभवत 19 या 23 अप्रैल को मेयर चुनाव हो सकता है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के एकीकरण के बाद तीसरे वर्ष के लिए मेयर कौन होगा यह इसी माह पता चल जाएगा। निगम एक्ट के अनुसार अप्रैल माह की होने वाली निगम सदन की पहली बैठक में ही मेयर और उप मेयर का चुनाव होना होता है।
ऐसे में इस माह होने वाली बैठक में यह साफ हो जाएगा। निगम सदन की बैठक यह कब होगी इस पर मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय आज निर्णय ले सकती है।
निगम अधिकारियों ने मेयर को भेज दी थी संबंधित फाइल
बीते सप्ताह ही निगम अधिकारियों ने इससे संबंधित फाइल को मेयर को भेज दिया था। सूत्रों की माने तो मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय जल्द चुनाव कराने के पक्ष में हैं। इसलिए अगर, वह आज बैठक की तारीख तय कर देती है तो संभवत: 19 या 23 अप्रैल को मेयर चुनाव हो सकता है।ये भी पढ़ें-MCD Mayor Election: दिल्ली में AAP पार्षदों की भागदौड़ शुरू, मेयर पद की दौड़ में ये नाम सबसे आगे
इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया इसी सप्ताह में शुरू हो जाएगी। क्योंकि बैठक और नामांकन के बीच में न्यूनतम 10 दिन का समय होना चाहिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।