Move to Jagran APP

MCD Mayor Election: मेयर और उप मेयर चुनाव के लिए आज तय हो सकती है तारीख, शैली ओबेरॉय लेंगी फैसला

अप्रैल माह की होने वाली निगम सदन की पहली बैठक में ही मेयर और उप मेयर का चुनाव होना होता है। ऐसे में इस माह होने वाली बैठक में यह साफ हो जाएगा। इस वर्ष भी स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव नहीं होंगे। मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय जल्द चुनाव कराने के पक्ष में हैं। इसलिए संभवत 19 या 23 अप्रैल को मेयर चुनाव हो सकता है।

By Nihal Singh Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Mon, 08 Apr 2024 10:52 AM (IST)
Hero Image
MCD Mayor Election: मेयर और उप मेयर चुनाव के लिए आज तय हो सकती है तारीख
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के एकीकरण के बाद तीसरे वर्ष के लिए मेयर कौन होगा यह इसी माह पता चल जाएगा। निगम एक्ट के अनुसार अप्रैल माह की होने वाली निगम सदन की पहली बैठक में ही मेयर और उप मेयर का चुनाव होना होता है।

ऐसे में इस माह होने वाली बैठक में यह साफ हो जाएगा। निगम सदन की बैठक यह कब होगी इस पर मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय आज निर्णय ले सकती है।

निगम अधिकारियों ने मेयर को भेज दी थी संबंधित फाइल

बीते सप्ताह ही निगम अधिकारियों ने इससे संबंधित फाइल को मेयर को भेज दिया था। सूत्रों की माने तो मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय जल्द चुनाव कराने के पक्ष में हैं। इसलिए अगर, वह आज बैठक की तारीख तय कर देती है तो संभवत: 19 या 23 अप्रैल को मेयर चुनाव हो सकता है।

ये भी पढ़ें-

MCD Mayor Election: दिल्ली में AAP पार्षदों की भागदौड़ शुरू, मेयर पद की दौड़ में ये नाम सबसे आगे

इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया इसी सप्ताह में शुरू हो जाएगी। क्योंकि बैठक और नामांकन के बीच में न्यूनतम 10 दिन का समय होना चाहिए।

नहीं होगा स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव

वहीं, वार्ड कमेटी का गठन न होने की वजह से स्थायी समिति के छह सदस्यों का जो चुनाव फरवरी 2023 में हुआ था उसके बाद इस वर्ष भी स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव नहीं होगा।

नहीं सदन से हर वर्ष तीन सदस्यों का चुनाव होता है। चूंकि नियमानुसार इन सदस्यों का कार्यकाल तभी शुरू होगा तब पहले वार्ड कमेटी और फिर स्थायी समिति का गठन हो जाएगा। इसलिए इस वर्ष भी मेयर और उप मेयर के चुनाव के साथ स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव नहीं होगा।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष मेयर पद अनुसूचित जाति के पार्षद के लिए आरक्षित हैं। ऐसे में अनुसूचित जाति से जीते पार्षद को ही यह पद मिलेगा। जबकि उप मेयर पद पर कोई भी पार्षद नामांकन कर सकता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।