Move to Jagran APP

दिल्ली के इन इलाकों में अतिक्रमण पर चला MCD का डंडा, 53 KM की सड़कों को कराया मुक्त

दिल्ली नगर निगम ने पुरानी दिल्ली के थोक बाजारों और सघन आबादी वाले इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है। नवंबर में अब तक 53 किलोमीटर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है और 453 सामान जब्त किए गए हैं। इस अभियान से इलाके की सुंदरता बढ़ी है और लोगों को आने-जाने में होने वाली परेशानी से भी मुक्ति मिली है।

By Nimish Hemant Edited By: Sonu Suman Updated: Thu, 21 Nov 2024 06:32 PM (IST)
Hero Image
सिटी एसपी जोन ने करीब 53 किलोमीटर सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली के थोक बाजारों के साथ ही सघन आबादी वाले स्थानों पर अतिक्रमण के विरूद्ध एमसीडी ने अभियान चलाया है। एमसीडी के अनुसार, नवंबर महीने में अब तक सिटी एसपी जोन ने करीब 53 किलोमीटर सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया है और करीब 453 सामान जब्त किया है। एमसीडी ने श्यामा प्रसाद (एसपी) मुखर्जी मार्ग, चर्च मिशन रोड, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, खारी बावली और

आर्य समाज रोड पर अनाधिकृत अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के दौरान अस्थायी ढांचे और चबूतरे को हटाया गया है। स्थानीय पुलिस की मदद से यह कार्रवाई की गई। निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कुल पांच ट्रक सामान जब्त किया गया है। ये वे अतिक्रमण है, जिस मामले को दैनिक जागरण ने जनसरोकार अभियान के जरिए प्रमुखता से उठाया था।

करोल बाग में भी अतिक्रमण हटाने का अभियान

इन अतिक्रमण के चलते जहां इलाके की सुंदरता पर ग्रहण लग गया था। वहीं, लोगों को आने-जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसी तरह, एमसीडी के ओर से करोल बाग में भी अतिक्रमण हटाने का अभियान चला है।

सार्वजनिक भूमि से अवैध अतिक्रमणों को हटाया गया

सिटी एसपी जोन के उपायुक्त अभिषेक कुमार मिश्रा ने बताया कि यह पहल सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण- मुक्त बनाए रखने और सभी नागरिकों की सुरक्षा व हितों को सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह अभियान नवंबर महीने में शुरू हुआ था जो अभी जारी है जिसके अंतर्गत सार्वजनिक भूमि पर कब्जा किए गए कई अवैध अतिक्रमणों को हटाया गया है।

स्वच्छ, सुरक्षित और सुलभ सार्वजनिक स्थानों को बढ़ावा

इन अतिक्रमणों को हटाने के साथ फुटपाथ और अन्य सार्वजनिक स्थानों को लोगों के उपयोग के लिए बहाल कर दिया गया है, जिससे सभी के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और अधिक सुलभ सार्वजनिक स्थानों को बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि एमसीडी भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई करता रहेगा ताकि अवैध अतिक्रमणों पर रोक लग सके।

टैंक रोड से हटाया गया अतिक्रमण

टैंक रोड से हटाया अतिक्रमण एमसीडी की ओर से करोलबाग में भी अतिक्रमण हटाने का अभियान चला है। प्रमुख आर्य समाज रोड व टैंक रोड पर चले अभियान में बड़ी संख्या में फुटपाथ और सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। साथ ही अधिकारियों ने दुकानदारों को चेताते हुए कहा कि अतिक्रमण की स्थिति में उनके सामानों को जब्त किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- 500 से ज्यादा लग्जरी कार चोरी, पलक झपकते ही उड़ा देते थे वाहन; पुलिस के हत्थे चढ़े गिरोह के दो सदस्य

यह भी पढ़ें- शीश महल से कहां गायब हो गए सोने की परत वाले कमोड? केजरीवाल आवास पर BJP का जोरदार प्रदर्शन; कैलाश गहलोत रहे शामिल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।