Delhi: केशवपुरम में अवैध डेरी संचालकों के घरों पर कार्रवाई, पांच मकान गिराए गए; हमले में निगम के 4 कर्मचारी घायल
बाहरी दिल्ली के केशवपुरम इलाके में शनिवार सुबह अवैध डेरी संचालकों के खिलाफ एमसीडी की बड़ी कार्रवाई शुरू हुई। निगम ने बैरम खां गांव में भारी पुलिस बल के साथ पांच डेरी संचालकों के घर गिरा दिए। कुछ प्रापर्टी सील भी की। इससे पहले कार्रवाई शुरू होने के साथ ही लोगों ने नगर निगम टीम पर हमला कर दिया। इस हमले तीन से चार कर्मचारी घायल हो गए।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। दिल्ली नगर निगम केशवपुरम जोन ने शनिवार सुबह अवैध डेरी संचालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की। निगम ने बैरम खां गांव में भारी पुलिस बल के साथ पांच डेरी संचालकों के घर गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी। कुछ प्रापर्टी सील भी की है। इससे पहले कार्रवाई शुरू होने के साथ ही लोगों ने नगर निगम टीम पर हमला कर दिया। इस हमले तीन से चार कर्मचारी घायल हो गए।
केशवपुरम जोन की उपायुक्त वंदना राव और उत्तर पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त जितेन्द्र कुमार मीना समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इनकी देखरेख में कार्रवाई हो रही है। हालांकि स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए पुलिस की भारी तैनाती की गई है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने भारी तैयारी कर रखी है।
ये भी पढ़ेंः Delhi Crime: दोस्त के साथ पी रहा था शराब, तभी आ धमके चार बदमाश; चाकू से ताबड़तोड़ वार किया और...
कार्रवाई से किराएदारों में काफी रोष
केशवपुरम क्षेत्र में अवैध डेरी संचालकों के घरों को तोड़े जाने की कार्रवाई से किराएदारों में काफी रोष है। गालियों में खड़े किरायेदारों ने कहा कि वे इन मकानों में कई सालों से रहते आ रहे हैं। आज सुबह करीब 10 बजे पुलिस और एमसीडी कर्मचारियों अचानक पहुंचे और उनके घरों को खाली करा दिया।
'सामान निकालने तक का मौका नहीं दिया गया'
लोगों ने कहा कि कमरों में रखे सामानों को निकलने तक का मौका नहीं दिया। ताले तक लगाने नहीं दिए गए। लाखों का सामान इनके कमरों में ही पड़े हैं। एक इमारत में चार परिवार रहते थे, किसी को भी सामान निकलने की मोहलत नहीं दिया। सभी को डर सता रहा है कि कहीं उनके सामान न बर्बाद हो जाएं।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।