मेधा पाटकर की सजा पर लगी रोक, दिल्ली की अदालत ने LG सक्सेना को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
ट्रायल कोर्ट ने नर्मदा बचाओ आंदोलन कार्यकर्ता मेधा पाटकर को मानहानि मामले में पांच महीने की कैद की सजा सुनाई थी। अब पाटकर की अपील के बाद उनकी सजा निलंबित कर एलजी सक्सेना को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने नोटिस जारी उन्हें जवाब देने को कहा है। बता दें वीके सक्सेना ने मेधा पाटकर के खिलाफ मानहानि मामले में याचिका दायर की थी।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। साकेत कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा दायर आपराधिक मानहानि मामले में नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर को दी गई सजा को निलंबित कर दिया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विशाल सिंह की कोर्ट ने पाटकर को 25 हजार रुपये के जमानत बॉन्ड और इतनी ही राशि के एक जमानती पर जमानत भी दी थी।
कोर्ट ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को नोटिस जारी कर मेधा पाटकर द्वारा मानहानि मामले में दायर अपील पर जवाब मांगा है। उपराज्यपाल की ओर से अधिवक्ता गजिंदर कुमार ने नोटिस स्वीकार किया। इस मामले में अगली सुनवाई चार सितंबर को होगी।
ट्रायल कोर्ट ने पाटकर को पांच महीने की सजा सुनाई थी
ट्रायल कोर्ट ने एक जुलाई को वीके सक्सेना द्वारा दायर मानहानि के 23 साल पुराने मामले में मेधा पाटकर को पांच महीने की जेल की सजा सुनाई थी। साथ ही उन्हें उपराज्यपाल की प्रतिष्ठा को हुए नुकसान के लिए उन्हें 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का भी निर्देश दिया था।हालांकि कोर्ट ने पाटकर को अपील दायर करने की अनुमति देने के लिए सजा को एक अगस्त तक के लिए निलंबित कर दिया गया था। मेधा पाटकर ने ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी।
ये था मामला
25 नवंबर 2000 को मेधा पाटकर ने एक बयान में वीके सक्सेना पर हवाला के जरिये लेनदेन का आरोप लगाया था और उन्हें कायर कहा था। मेधा पाटकर ने कहा था कि वीके सक्सेना गुजरात के लोगों और उनके संसाधनों को विदेशी हितों के लिए गिरवी रख रहे थे।तब वीके सक्सेना अहमदाबाद स्थित 'काउंसिल फार सिविल लिबर्टीज' नामक एनजीओ के प्रमुख थे। मेधा पाटकर के खिलाफ वीके सक्सेना ने आपराधिक मानहानि का केस अहमदाबाद की कोर्ट में 2001 में दायर किया था।
यह भी पढ़ेंः Defamation Case: दिल्ली की अदालत ने मेधा पाटकर को सुनाई पांच महीने कैद की सजा, 10 लाख का जुर्माना भी लगाया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।