Move to Jagran APP

दिल्ली के हिमांशु डेढ़ा के इस नेक कार्य की हर जगह हो रही तारीफ, जानवर भी हैं खुश

हिमांशु ने बताया कि सड़क पर अगर कोई पशु बीमार व घायल अवस्था में मिलता है तो उसे सरकारी पशु चिकित्सा अस्पताल में लेकर इलाज करवाते है। ताकि घायल पशुओं का अस्पताल में पूरी तरह इलाज हो सके। इस कार्य में दोस्त भी पूरी मदद करते है।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Sun, 07 Feb 2021 11:32 AM (IST)
Hero Image
चारे के लिए फुटपाथ पर बनाई हौद

नई दिल्ली [पुष्पेंद्र कुमार]। समाज में बहुत से ऐसे लोग होते है, जो दूसरों के लिए जीने में विश्वास रखते है। कुछ ऐसे ही हैं मयूर विहार फेज तीन निवासी हिमांशु डेढा। उनका कहना है कि देशव्यापी महामारी कोरोना के चलते लाकडाउन में आम जनता के साथ असहाय लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हिमांशु ने कहा कि लाकडाउन में अधिकतर लोग अपने परिवार के सदस्यों के साथ घरों में आराम से रहे, वहीं ज्यादातर कालोनी में सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशु भोजन और पानी की तलाश में इधर-उधर भटकने को मजबूर हुए।

पशुओं को भूख से परेशान होते देख घर के बाहर चारे व पानी की व्यवस्था की, ताकि भूख से परेशान पशुओं को समय पर भोजन मिल सके।

चारे के लिए फुटपाथ पर बनाई बनाई हौदहिमांशु ने बताया कि घर के सामने सर्विस रोड पर पशुओं के चारे व पानी के लिए दो अलग-अलग हौद बनायी गई है। एक हौद में पशुओं के लिए चारा बनाया जाता है और दूसरे हौद में पानी की व्यवस्था है। जिस पशु को भूख लगती है व चारा खाता है और जिस पशु को प्यास लगती है वह आराम से पानी पी लेता है। पानी के लिए घर की छत पर एक अलग से पांच सौ लीटर की टंकी लगाई गई है, ताकि पशुओं को हर समय पर्याप्त पानी मिल सके। साथ ही कहा कि सुबह से लेकर शाम तक क्षेत्र के सभी असहाय पशु यहां आकर चारा खाते है। इसी क्रम में सुबह से लेकर शाम तक क्षेत्र के अन्य लोग भी अपने घरों में बचा हुआ खाना भी उन पशुओं के लिए डाल जाते है।

बीमार पशुओं को पहुंचाते है अस्पताल

हिमांशु ने बताया कि सड़क पर अगर कोई पशु बीमार व घायल अवस्था में मिलता है तो उसे सरकारी पशु चिकित्सा अस्पताल में लेकर इलाज करवाते है। ताकि घायल पशुओं का अस्पताल में पूरी तरह इलाज हो सके। इस कार्य में दोस्त भी पूरी मदद करते है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।