Move to Jagran APP

'माहवारी आने का मतलब है कि हम स्वच्छ हैं, यह प्राकृतिक प्रक्रिया है इस पर बात होनी चाहिए'

विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर ने माहवारी को लेकर बेबाकी से अपनी बात रखी है। मानुषी ने कहा कि माहवारी पर सिर्फ एक दिन ही नहीं बात होती रहनी चाहिए। मानुषी ने छात्राओं के माहवारी से जुड़े सवालों के जवाब भी दिए।

By Edited By: Updated: Mon, 28 May 2018 09:57 PM (IST)
Hero Image
'माहवारी आने का मतलब है कि हम स्वच्छ हैं, यह प्राकृतिक प्रक्रिया है इस पर बात होनी चाहिए'
नई दिल्ली [जेएनएन]। माहवारी को लेकर अब भी छात्राओं व युवतियों के मन में झिझक व कई धारणाएं हैं। इन धारणाओं को तोड़ने के उद्देश्य से सोमवार को कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्राओं ने हिस्सा लिया।

विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर ने लिया हिस्सा 

सिक्किम के छात्र भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। कार्यक्रम के तहत सेंट्रल पार्क से लेकर नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के कन्वेंशन सेंटर तक मार्च निकाला गया। इस मार्च में विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर ने भी हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का आयोजन एनडीएमसी और आकार संस्था के बैनर तले हुआ

मार्च में शामिल छात्राएं 'यह उत्सव है एक नए बदलाव का, स्थान नहीं यहां शर्म और लाज का' संदेश वाले पोस्टर बैनर लेकर पहुंची थीं। इस कार्यक्रम का आयोजन एनडीएमसी और आकार संस्था के बैनर तले हुआ था। साथ ही मैराथन और कई दूसरी गतिविधियों का आयोजन भी हुआ।

अब लेडी 'Padman' बनेंगी मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर

माहवारी प्राकृतिक प्रक्रिया है

विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर ने माहवारी को लेकर बेबाकी से अपनी बात रखी है। मानुषी ने कहा कि माहवारी पर सिर्फ एक दिन ही नहीं बात होती रहनी चाहिए। माहवारी आने का मतलब है कि हम स्वच्छ हैं। माहवारी को लेकर कभी न कभी हम सभी शर्म वाले दौर से गुजरे हैं, लेकिन आज इस पर बात करनी चाहिए। यह प्राकृतिक प्रक्रिया है।

मुकाम हासिल करने में आड़े नहीं आएगा मासिक धर्म, जानें विश्व सुंदरी मानुषी के टिप्‍स

माहवारी को लेकर समाज में जागरूकता पैदा हो

मानुषी ने छात्राओं के माहवारी से जुड़े सवालों के जवाब भी दिए। एनडीएमसी चेयरमैन नरेश कुमार ने कहा कि पालिका परिषद के 30 स्कूलों में पढ़ने वाली तकरीबन छह हजार छात्राओं को मुफ्त में इको पैड बांटे जाएंगे, जिन्हें खाद में परिवर्तित किया जा सकेगा। एनडीएमसी के उप शिक्षा अधिकारी विजयपाल व राकेश कुमार ने कहा कि माहवारी को लेकर समाज में जागरूकता पैदा हो, उस उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

यह भी पढ़ें: 'पैडमैन' की तरह इस कॉलेज की छात्राओं ने भी बनाई मशीन, जानें- क्या है 'रेड डॉट' कैंपेन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।