Move to Jagran APP

Delhi: मेवाती गिरोह का बदमाश दिल्ली में रहकर चला रहा था टैक्सी, गिरफ्तार

एसएचाओ इंस्पेक्टर विजयपाल दहिया के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल नासिर हुसैन व राहुल की टीम को उसके बदरपुर इलाके में ही छुपे होने की सूचना मिली। पुलिस ने सूचना को पुख्ता किया तो सामने आया कि आरोपी टैक्सी चलाने लगा है और बदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास आने वाला है।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Mon, 21 Sep 2020 02:44 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली में बदमाश गिरफ्तार। गिरफ्तारी की फाइल फोटो
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। मेवाती गिरोह के बदमाश जमील उर्फ राहुल को बदरपुर थाना पुलिस ने शनिवार शाम बदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित दिल्ली में रहकर टैक्सी चलाने लगा था। जमील पर बहुराष्ट्रीय कंपनियों के शोरूम के ताले तोड़कर तीन दर्जन से ज्यादा चोरी के केस दर्ज थे और दिल्ली की एक अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा था। गत दिनों पुलिस ने इस गिरोह के सरगना हाशिम मेवाती को भी गिरफ्तार था।

दक्षिण-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि दक्षिण, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली सहित बॉर्डर के इलाके में सक्रिय हाशिम मेवाती गैंग बहुराष्ट्रीय कंपनियों के शोरूम के ताले तोड़कर लाखों की चोरी कर चुका है। पुलिस को उसकी वर्ष- 2007 से ही तलाश थी और कई बार पुलिस ने पलवल स्थित उसके गांव रूपरखा सहित अन्य ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। लेकिन वह कभी भी हाथ नहीं आया।

19 सितंबर को बदरपुर थाने के एसएचाओ इंस्पेक्टर विजयपाल दहिया के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल नासिर हुसैन व राहुल की टीम को उसके बदरपुर इलाके में ही छुपे होने की सूचना मिली। पुलिस ने सूचना को पुख्ता किया तो सामने आया कि आरोपी टैक्सी चलाने लगा है और बदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास आने वाला है। पुलिस ने वहां ट्रैप लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

चलती टैक्सी में लगी आग, मामूली रूप से चालक झुलसा

वहीं, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग (पुराना बीआरटी) स्थित राजाराम रेडलाइट के पास एक चलती होंडा अमेज टैक्सी में शार्टसर्किट के कारण आग लग गई। आग की चपेट में आने से टैक्सी चालक मामूली रूप से झुलस गया।उसे उपचार के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया की घटना रविवार रात करीब 8:00 बजे की है जब संगम विहार निवासी और पेशे से टैक्सी चालक दीपक अपनी होंडा अमेज टैक्सी से जा रहे थे।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।