Delhi: मंत्री आतिशी ने सड़कों की खराब स्थिति को लेकर मुख्य सचिव को लगाई फटकार, साल के अंत तक मरम्मत के दिए निर्देश
दिल्ली की पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने राजधानी की सड़कों की हालत को देखकर मुख्य सचिव नरेश कुमार को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने इन सड़कों की स्थिति को इस साल के अंत तक ठीक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस मसले पर हमने 10 बैठकें की और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ कई बार जमीनी स्तर पर निरीक्षण किया। इसके बावजूद इसमें कोई सुधार नहीं हुआ।
By Jagran NewsEdited By: Sonu SumanUpdated: Sat, 16 Dec 2023 06:38 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली की लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री आतिशी ने राजधानी की सड़कों की हालत को देखकर मुख्य सचिव नरेश कुमार को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने इन सड़कों की स्थिति को इस साल के अंत तक ठीक करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने लिखा- जिन भी सड़कों की चौड़ाई 60 फीट से अधिक होती है, उसकी जिम्मदारी पीडब्ल्यूडी की होती है। शहर के कई हिस्सों में इन सड़कों की स्थिति काफी खराब है। कई सड़कों पर गड्ढ़े देखे गए हैं। इन्हें रिपेयर करने की आवश्यकता है। कई सड़कें तो ऐसी हैं जो पूरी तरह टूट चुकी है और उनपर कोई गाड़ियां नहीं चलती।
ये भी पढ़ें- पूर्वी दिल्ली में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को देख भड़कीं स्वाति मालीवाल, PWD अधिकारियों से मांगा जवाब
सड़क के हालात को लेकर 10 बैठकें की
उन्होंने लिखा कि मैंने पिछले छह महीनों में इन सड़कों को सुधारने के लिए पीडब्ल्यूडी को लगातार कहा है लेकिन इन बातों पर गौर नहीं किया गया। यह हालात तब हैं, जब हमने इस मसले पर कम से कम 10 बैठकें की और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ कई बार जमीनी स्तर पर निरीक्षण किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।