दिल्लीवासियों के लिए अच्छी खबर, अगले दो महीने में वॉट्सऐप से बस टिकट बुक कर सकेंगे यात्री; 15 जनवरी तक होगा ट्रायल
दिल्ली सरकार अगले दो महीने के अंदर वॉट्सऐप के जरिए बस टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करेगी। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि इस परियोजना के लिए ट्रायल अगले 15 दिनों में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिंगल जर्नी टिकट सिस्टम भी पाइपलाइन में है। इस सिस्टम के जरिए यात्री ऑटो मेट्रो टिकट और बस टिकट बुक कर सकेंगे।
पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार अगले दो महीने के अंदर वॉट्सऐप के जरिए बस टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करेगी। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि इस परियोजना के लिए ट्रायल अगले 15 दिनों में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिंगल जर्नी टिकट सिस्टम भी पाइपलाइन में है। इस सिस्टम के जरिए यात्री ऑटो, मेट्रो टिकट और बस टिकट बुक कर सकेंगे।
कैलाश गहलोत ने कहा, 'इस पहल के लिए हमने पहले ही वॉट्सऐप के साथ करार कर लिया है। इसमें कोई डिजिटल मनी शामिल नहीं होगा। इससे आप एनसीएमसी कार्ड खरीद सकते हैं या डिजिटल टिकट। इससे डिजिटलीकरण को भी बढ़ावा मिलेगा।'
ये भी पढ़ें- IIT Delhi के टैलेंट पर फिदा हुईं दुनियाभर की कंपनियां, कैंपस प्लेसमेंट में इतने छात्रों की नौकरी हुई पक्की
40 लाख लोग बसों में करते हैं सफर
सरकार ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि दिल्ली में करीब 40 लाख लोग बसों में यात्रा करते हैं और 2025 तक यह संख्या 60 लाख तक जाने की उम्मीद है। मंत्री ने कहा कि डिजिटल टिकट सिस्टम से यात्रियों को नकदी की समस्याएं खत्म होंगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।