Delhi: बदला लेने के लिए नाबालिग ने सात दिन के अंदर पीठ में खंजर घोंपकर की हत्या, दोस्तों के साथ पकड़ा आरोपित
Delhi Murder Newsनेबसराय पुलिस ने मंगलवार को एक हत्या के मामले में दो आरोपितों और दो नाबालिगों को पकड़ा है। आरोपितों की पहचान संगम विहार के अजय आमिर और दो नाबालिगों के रूप में हुई। रविवार को चार-पांच बदमाशों ने मिलकर एक युवक की खंजर घोंपकर हत्या कर दी थी।
By Rajneesh kumar pandeyEdited By: GeetarjunUpdated: Tue, 11 Oct 2022 07:11 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। नेबसराय थाना पुलिस ने मंगलवार को एक हत्या के मामले में दो आरोपितों और दो नाबालिगों को पकड़ा है। आरोपितों की पहचान संगम विहार के अजय, आमिर और दो नाबालिगों के रूप में हुई है। बता दें रविवार को चार-पांच बदमाशों ने मिलकर एक युवक की खंजर घोंपकर हत्या कर दी थी।
मृतक की पहचान संगम विहार के एल-1 के रहने वाले फराज के रूप में हुई। वहीं दो आरोपितों की पहचान संगम विहार के अजय और अंकित उर्फ शूटर के रूप में हुई थी। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।
एम्स में हुई मौत
पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे नेब सराय थाना पुलिस को संगम विहार में स्थल मंदिर के पास बुध बाजार रोड पर खंजर घोंपने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुचंकर घायल फराज को एम्स पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: ढाई घंटे पेट में घुसे चाकू के साथ युवक को लेकर घूमते रहे स्वजन, एक अस्पताल ने बांध दी सिर्फ पट्टी
बाजार में मिले आरोपितमौके पर मौजूद मृतक फराज के दोस्त संगम विहार के रोहित ने पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया। उसने पुलिस को बताया कि करीब साढ़े तीन बजे वह अपने दोस्त संगम विहार के फराज मोटरसाइकिल पर कहीं जा रहे थे। जब वे बुध बाजार में पहुंचे तभी वहां सामने से चार-पांच लड़के आए। रोहित ने उन्हें देखकर मोटरसाइकिल रोक दी।
बात करके वक्त अचानक से किया वारइसी दौरान अंकित उर्फ शूटर ने रोहित से पूछा कि तूने ही उस दिन मोटरसाइकिल नहीं रोकी थी ना। इतने में फराज मोटरसाइकिल से उतर गया और उनके साथ बातचीत करने लगा। फिर सभी ने साथ में धूम्रपान किया। इसी दौरान उन चार-पांच लड़कों में से एक हरे रंग शर्ट पहने हुए लड़के ने अचानक ही फराज की पीठ पर खंजर से वार कर दिया।फराज ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन अजय और अंकित उर्फ शूटर ने उसे पकड़ लिया और उस लड़के ने एक के बाद एक कई वार कर डाले। अंत में खंजर फराज की पीठ में ही छोड़कर आरोपित सभी लड़के वहां फरार हो गए। थाना पुलिस ने बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें- Delhi NCR Weather: थोड़ी देर में तेज गरज के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने इन इलाकों में जारी किया अलर्टCCTV फुटेज से मिले आरोपितमामले की जांच के लिए संगम विहार के एसीपी राम सुंदर के नेतृत्व व विशेष आयुक्त पवन कुमार की देखरेख में कई टीमों का गठन किया गया। टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपितों की पहचान अजय, आमिर और दो नाबालिगों के रूप में की। पूछताछ के दौरान एक नाबालिग ने बताया कि सात दिनों पहले आरोपित फराज ने उसकी पिटाई कर दी थी। इसके बाद रविवार को आरोपित नाबालिग ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे रोका और उनके बीच बहस शुरू हो गई। इसी दौरान आरोपित नाबालिग ने उस पर खंजर से वार कर दिया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।