Move to Jagran APP

Delhi Firing: वेलकम इलाके में गोलीकांड का बड़ा खुलासा, तीनों आरोपी नाबालिग; बदमाशों ने बताई वारदात की असली वजह

Firing in Delhi दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार की सुबह सनसनीखेज वारदात हुआ। जहां पर बाइक सवार बदमाशों ने एक कारोबारी और उसके साथी पर अंधाधुंध फायरिंग की। बदमाशों ने लहूलुहान करके मोबाइल व स्कूटी लूट ली। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

By SHUZAUDDIN SHUZAUDDIN Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sat, 09 Nov 2024 10:12 AM (IST)
Hero Image
Delhi Murder: वेलकम में गोलीबारी, एक की मौत; दूसरा घायल। जागरण
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। Delhi Firing Update: वेलकम थाना क्षेत्र के कबीर नगर शुक्रवार रात फैक्ट्री से खाना लेने स्कूटी से घर जा रहे तीन दोस्तों से तीन बाईक सवार बदमाश लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर कारोबारी व उसके दोस्त को गोलियां मार दी। बदमाशों ने उन्हें लहूलुहान करके मोबाइल व स्कूटी लूट ली।

अपनी बाइक को बदमाश मौके पर ही छोड़ गए। घायल हालात में जींस कारोबारी नदीम व उसके दोस्त को जीटीबी में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने नदीम को मृत घोषित कर दिया।

हत्या करने के बाद दूसरे युवक के घर के बाहर चलाई गोलियां

वेलकम थाना ने हत्या व हत्या के प्रयास की धारा में प्राथमिकी की है। पुलिस को मौके से कारतूस के तीन खोखे और आरोपितों की मोटरसाइकिल मिली है।

इन बदमाशों की हिम्मत का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन आरोपियों ने कारोबारी की हत्या करने के बाद ज्योति नगर थाना क्षेत्र में राहुल नाम के युवक के घर के बाहर गोलियां चलाई। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस की FIR में लिखी गई घटना की पूरी वारदात

पुलिस ने जो FIR दर्ज की है उसमें लिखा गया है कि 11 नंवबर को डीडी नंबर-13ए के जरिए एक पीसीआर कॉल आई। जिसमें बताया गया कि 3 लड़के मोटरसाइकिल पर आए और उसके भाई नदीम उर्फ ​​बॉबी और उसके दोस्त सहनवाज पर गोलियां चलाईं। उनके भाई नदीम को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जिन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उसके दोस्त सहनवाज के दाहिने पैर में गोली लगी।

एसओसी (घटना स्थल के पास) के पास पहुंचने पर आईओ (जांच कर रहा अधिकारी) को 03 खाली कारतूस, 01 विकृत धातु का टुकड़ा, एक जोड़ी चप्पल, खून और एक मोटरसाइकिल नंबर डीएल-5एससीडी-1668 स्प्लेंडर ब्लैक कलर मिला है।

घटनास्थल से पुलिस को मिली बदमाशों की बाइक

घटना स्थल का अपराध टीम और एफएसएल टीम द्वारा निरीक्षण किया गया और मौके से सबूतों को जब्त कर लिया गया। पूछताछ में यह भी पता चला कि आरोपी पीड़ित की स्कूटी ले गए हैं और अपनी बाइक मौके पर ही छोड़ गए हैं।

पहले भी हो चुकी गोलीबारी

दिल्ली में गोलीबारी की ये कोई नई घटना नहीं है। इससे पहले बीते दिन भी दो जगहों पर फायरिंग की घटना सामने आई थी। जिनमें पहली घटना पश्चिम विहार की थी जबकि दूसरी छावला की। यहां पर बदमाशों ने जमकर गोलियां चलाईं। शूटरों का मकसद किसी को जान से मारने का नहीं था बल्कि डराने का था। पुलिस को दोनों घटना में किसी एक ही गिरोह के शामिल होने का शक था।

लेनदेन को लेकर घटना को दिया अंजाम

मकोका गिरोह के तीन नाबालिग बदमाशों को पकड़ लिया गया है। उनसे पूछताछ चल रही है। दो कबीर नगर के है और एक लोनी का है। शुरुआती पूछताछ में बताया कि नदीम से दस हजार रुपयों का लेनदेन था। रकम मांगने पर नदीम ने उनके साथ गाली-गलौच की थी, गुस्से में उन्होंने उसकी हत्या कर दी। राहुल के घर पर गोलियां गवाही तोड़ने के लिए चलाई। राहुल के भाई ने उनके साथियों पर हत्या के प्रयास का केस करवाया हुआ है, वह धमकाने के लिए गए थे।

यह भी पढ़ें: आपत्तिजनक टिप्पणी कर मुश्किल में फंसे शिरोमणि नेता सरना, कानूनी कार्रवाई की चेतावनी; हाई कमान को भी गई शिकायत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।