Move to Jagran APP

Delhi Crime: कार से 14 लाख रुपये का सोना लेकर भागे बदमाश, ठक-ठक गैंग ने कारोबारी को बनाया निशाना

पुरानी दिल्ली के कूचा महाजनी से खरीददारी करके निकले ज्वेलर्स को ठक-ठक गैंग ने अपना शिकार बनाया और कारोबारी का लगभग 14 लख रुपये का सोना लेकर फरार हो गया। कारोबारी कोडिया पुल के पास पहुंचकर पार्सल निकासी गेट के साथ में कार खड़ी कर दी और बेटे को लेने उतर गए। जब वापस आए तो देखा की कार में बैग नही है।

By Dhananjai MishraEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Thu, 26 Oct 2023 08:47 PM (IST)
Hero Image
कार से 14 लाख रुपये का सोना लेकर भागे बदमाश
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पुलिस के तमाम दावों के बावजूद अलग-अलग तरह के वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश अपने मंसूबो को अंजाम देने में पीछे नहीं हटते हैं। ऐसा ही एक मामला पुरानी दिल्ली इलाके से फिर सामने आया है।

हसनपुर में ज्वेलरी का करते हैं कारोबार

कूचा महाजनी से खरीददारी करके निकले ज्वेलर्स को ठक-ठक गैंग ने अपना शिकार बनाया और कारोबारी का लगभग 14 लाख रुपये का सोना लेकर फरार हो गया। पीड़ित कारोबारी सुनील कुमार अग्रवाल ने बताया कि वह हसनपुर में ज्वेलरी का कारोबार करते हैं।

यहां 16 अक्टूबर को खरीददारी करने आए थे। देर रात में जब निकले, तो कोडिया पुल के पास पहुंचे तो पार्सल निकासी गेट के साथ में कार खड़ी कर दी और बेटे को लेने उतर गए। जब वापस आए तो देखा की कार में बैग नही है।

14 लाख रुपये का था सोना

जब चालक से पूछा तो उसने बताया कि उनके उतरते ही एक शख्स आया उसने ठक-ठक करके कहा कि कार के नीचे कुछ है आगे बढ़ा लो। कार को आगे बढ़ा ली, उसके बाद क्या हुआ पता नही। कारोबारी के अनुसार, बैग में 225 ग्राम सोने की ज्वैलरी थी, जिसकी कीमत 14 लाख है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- युवती ने ठुकराया शादीशुदा युवक का प्यार तो छोटी बहन को किया बदनाम, फर्जी आईडी से पोस्ट की अश्लील फोटो-वीडियो

यह भी पढ़ें- दिल्ली में सीवर लाइन जोड़ते समय दर्दनाक हादसा, दो कामगारों पर गिरी मिट्टी; एक की गई जान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।