Mohalla Bus Service: ट्रायल में पास हुई मोहल्ला बस सेवा, मामूली किराए में लोग कर सकेंगे सफर
Mohalla Buses दिल्ली में लास्ट-माइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए जल्द ही सड़कों पर मोहल्ला (छोटी इलेक्ट्रिक) बसें उतरने वाली हैं। सोमवार को मोहल्ला बस सेवा के तहत दो बसों को ट्रायल शुरू हुआ था। यह ट्रायल सात दिनों तक चला। बता दें ये उन मार्गों पर चलेंगी जहां डीटीसी की 12-मीटर वाली बड़ी बसें नहीं चल सकती हैं।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने पिछले साल बजट में घोषित मोहल्ला बस सेवा का बीते सोमवार से परीक्षण शुरू कर दिया है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) के अनुसार नौ मीटर लंबी ये बसें बैटरी से चलती हैं और इन्हें पहले से सेवाविहीन क्षेत्रों जैसे संकरी गलियों वाले भीड़-भाड़ वाले इलाकों में प्रवेश करने के लिए डिजाइन किया गया है।
ये उन मार्गों पर चलेंगी जहां डीटीसी की 12-मीटर वाली बड़ी बसें नहीं चल सकती हैं। मोहल्ला बसें मेट्रो स्टेशनों जैसे प्रमुख परिवहन स्थानों को भी बेहतर ढंग से जोड़ेंगी। दो रूट पर चल रही इन बसों से लोग काफी खुश हैं। ट्रायल के दौरान बसें दो मार्गों पर चल रही हैं।
पहला मार्ग प्रधान एन्क्लेव पुश्ता से मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन (Majlis Park Metro Station) और दूसरा अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन (Akshardham Metro Station) से मयूर विहार फेज-तीन पेपर मार्केट तक है। इन बसों का रूट 10 किमी से कम दूरी का होगा। तािक लोगों को कम समय में बसें मिल सकें।
जानें किस जोन में हैं कितनी बसें
इसके तहत सबसे अधिक बसें डीटीसी के पश्चिमी जोन को 785 और सबसे कम पूर्वी जोन को 240 निर्धारित की गई हैं। अगले माह तक 50 बसें सड़कों पर उतरने की उम्मीद है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस मुद्दे पर प्रेसवार्ता कर कहा कि मोहल्ला बसों को सीमित सड़क चौड़ाई और उच्च भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में आसानी से पहुंच बनाने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है।
मोहल्ला बसों में किराया
मोहल्ला बसों में किराया दिल्ली सरकार की एसी बसों के समान ही होगा, यानी ₹10, ₹15, ₹20 और ₹25। महिलाएं पिंक पास के जरिए इन बसों में मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकती हैं।यह भी पढ़ें: Delhi Rains LIVE Updates: दिल्ली-NCR में बारिश से सड़कें जलमग्न, कई इलाकों में जाम; रेंग-रेंग कर चल रहे वाहन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।