Move to Jagran APP

स्‍कूटी सवार युवतियों ने किया छेड़खानी का विरोध, भड़के कार चालक ने दी गालियां

चकरपुर में स्कूटी से घर जा रही दो युवतियों के साथ एक कार चालक ने देर रात अभ्रदता की तो पुलिस ने शिकायत पर रविवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Edited By: Updated: Tue, 04 Sep 2018 08:17 PM (IST)
Hero Image
स्‍कूटी सवार युवतियों ने किया छेड़खानी का विरोध, भड़के कार चालक ने दी गालियां
गुरुग्राम (जेएनएन)। पुलिस के तमाम दावों के बाद भी साइबर सिटी में महिलाओं की सुरक्षा का हाल बेहाल है। मनचलों को न तो पुलिस का खौफ न ही सीसीटीवी कैमरों की परवाह। कहना गलत नहीं होगा कि निगरानी के बावजूद महिलाओं के लिए सड़कों पर छेडछाड अब भी पुलिस प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।

स्‍कूटी से घर जा रही दो लडकियों के सात अभद्रता का मामला सामने आया है। छेड़खानी के दौरान कार चालक ने न सिर्फ लड़कियों का पीछा किया बल्कि उनके साथ गाली गलौज भी की। इस दौरान कार का नंबर युवतियों ने नोट कर लिया जिसके आधार पर पुलिस नें जांच को आगे बढ़ाया है। 

सुरक्षि‍त नहीं महिलाएं

मामला चकरपुर का है जहां दोस्त के घर से वापस अपने घर लौट रही दो युवतियों के साथ एक कार चालक ने सरे राह अभद्रता की। युवतियों ने जब विरोध किया तो कार सवार ने उन्हें गालियां दीं। देर रात हुई इस घटना के बाद दोनों युवतियां डरी-सहमी अपने घर पहुंचीं। जिसके बाद जानकारी मिलने पर परिवार वालों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवतियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Image result for monor  दैनिक जागरण

कार चालक की करतूत

फिलहाल इस मामले में आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। घटना के समय युवतियों ने कार का नंबर नोट कर लिया था लिहाजा पुलिस उसी आधार पर जांच में जुटी थी। पुलिस प्रवक्ता ने शिकायत के बाबत बताया कि कार मालिक का पता चल गया है, पूछताछ के बाद पता चलेगा कि कार रात में कार कौन चला रहा था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।