Delhi Weather: दिल्ली में कब तक जारी रहेगा बारिश का दौर? मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट
दिल्ली में बारिश का दौर जारी है लेकिन अब बारिश हल्की होगी। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने दिन में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सुबह 9 बजे राष्ट्रीय राजधानी का एक्यूआई 101 के साथ संतोषजनक श्रेणी में दर्ज किया गया।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली में बारिश का दौर आज रविवार को भी जारी रह सकता है। यह बात अलग है कि बीते कई दिनों की झमाझम बारिश की तुलना में यह बहुत ही हल्का रहेगा। अलबत्ता, बारिश के असर से आज भी दिन भर गर्मी के तेवर नरम ही रहेंगे।
मौसम विभाग की मानें तो सोमवार से बरसात कम होने लगेगी। 19 से 25 सितंबर के बीच मानसून विदाई ले लेगा। हल्की बारिश और बादलों की आवाजाही के बीच रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
हल्की बारिश होने के आसार
एक दिन पहले शनिवार को यह 21.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने और हल्की बारिश होने के भी आसार हैं।ये भी पढ़ें-
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- दिल्लीवासियों के लिए अच्छी खबर, शुक्रवार को नसीब हुई इस साल की सबसे साफ हवा; लगातार बारिश से हुआ फायदा
- दिल्लीवाले ध्यान दें, अब पंप पर इन वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल और CNG; लगाई गई पाबंदी
- दिवाली पर पटाखे नहीं फोड़ सकेंगे दिल्लीवाले, प्रदूषण रोकने के लिए केजरीवाल सरकार का एक्शन प्लान