Move to Jagran APP

Delhi School: दिल्ली में एक साल में ढाई लाख विद्यार्थी स्कूलों से हुए बाहर, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जारी की सूची

समग्र शिक्षा विभाग के उपशिक्षा निदेशक मोहिंदर पाल ने बताया कि इसके लिए सभी जिला शहरी संसाधन समन्वयक (डीयूआरसीसी) को सभी स्कूलों का दौरा करने और नामांकन घटने के विवरणों की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है और सभी डीयूआरसीसी को 31 जुलाई तक नामांकन घटने का कारण बताने को कहा है। विभाग ने उन डीयूआरसीसी से कुल 1621 स्कूलों की सूची भी साझा की है।

By Ritika Mishra Edited By: Sonu Suman Updated: Fri, 26 Jul 2024 10:14 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली में एक साल में ढाई लाख विद्यार्थी स्कूलों से हुए बाहर।

रीतिका मिश्रा, नई दिल्ली। स्कूलों में नामांकन दर बढ़ाने के शिक्षा निदेशालय की तमाम कोशिशों के बावजूद स्थिति नहीं सुधर रही है। स्थिति ये है कि दिल्ली के स्कूलों में विद्यार्थियों का नामांकन तेजी से घट रहा है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए दिल्ली के स्कूलों में विद्यार्थियों के नामांकन डाटा का विश्लेषण कर चिंता जताई है।

मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली के कई स्कूलों में नामांकन में तेजी से गिरावट देखी गई है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के मुकाबले सत्र 2023-24 में दिल्ली के 1,621 सरकारी, सहायता प्राप्त, निजी, एनडीएमसी और नगर निगम के स्कूलों में 2,47,931 विद्यार्थियों का नामांकन कम हुआ है।

पिछले शैक्षणिक सत्र की तुलना में आई 50 फीसदी की गिरावट

इसे लेकर समग्र शिक्षा विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को शैक्षणिक सत्र 20230-24 में दिल्ली के स्कूलों में नामांकन में कमी के विवरण की समीक्षा और सत्यापन करने के लिए कहा है। समग्र शिक्षा विभाग के उपशिक्षा निदेशक मोहिंदर पाल ने बताया कि इसके लिए सभी जिला शहरी संसाधन समन्वयक (डीयूआरसीसी) को सभी स्कूलों का दौरा करने और नामांकन घटने के विवरणों की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है और सभी डीयूआरसीसी को 31 जुलाई तक नामांकन घटने का कारण बताने को कहा है। विभाग ने उन डीयूआरसीसी से कुल 1,621 स्कूलों की सूची भी साझा की है, जहां पिछले शैक्षणिक सत्र की तुलना में नामांकन में 50 से अधिक बच्चों की गिरावट देखी गई है।

ड्रापआउट आंकड़ों को सुधारने के लिए दिल्ली में निगम स्कूलों के शिक्षक प्रभात फेरियां निकालते हैं, सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल छोड़ चुके विद्यार्थियों को नजदीकी सरकारी स्कूल में दाखिला लेने के लिए जागरूक किया जाता हैं। लेकिन, फिर भी इतनी अधिक संख्या में स्कूलों से नामांकन घटना एक चिंताजनक स्थिति की ओर इशारा करता है। इस संबंध में शिक्षा निदेशक और दिल्ली शिक्षा मंत्रालय से पक्ष पूछा गया पर कोई जवाब नहीं मिला।

देवली के कन्या विद्यालय में घटे 1,392 स्कूल

समग्र शिक्षा विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में सबसे अधिक विद्यार्थी देवली स्थित राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय में घटे है। सत्र 2023-24 में 1,392 विद्यार्थियों ने स्कूल छोड़ दिया। आंकड़ों में कई ऐसे स्कूल भी है जो अपने ढांचागत विकास के लिए जाने जाते हैं।

इसमें गंगाराम मार्ग स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार स्थित मैक्सफोर्ट स्कूल, चाणक्यपुरी स्थित नेवी चिल्ड्रन स्कूल, जीके स्थित केआर मंगलम वर्ल्ड स्कूल, आनंद पर्वत स्थित रामजस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल शामिल है। वहीं, शिक्षा की गुणवत्ता के लिए पहचाने जाने वाले एनडीएमसी के पेशवा रोड स्थित नवयुग स्कूल में भी नामांकन घटा है। यहां सत्र 2022-23 के मुकाबले सत्र 2023-24 में कुल 150 विद्यार्थियों ने स्कूल छोड़ दिया है।

नामांकन घटने वाले शीर्ष पांच स्कूल

स्कूल नामांकन सत्र 2022-23 सत्र 2023-24 कुल अंतर
राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय, देवली 5836 4444 1392
गवर्नमेंट ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, देवली 5020 3765 1255
एमसीडी प्रतिभा विद्यालय (बालिका), सोनिया विहार 2771 1801 970
गवर्नमेंट ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, करावल नगर 5956 5017 939
एमसीडी प्रतिभा विद्यालय (बालक), सोनिया विहार 2030 1124 906

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त MBBS छात्र को दिल्ली सरकार देगी वित्तीय सहायता, पूरे कोर्स की फीस करेगी वहन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।