Move to Jagran APP

Railway News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना हुई मच्छर मार ट्रेन, इन इलाकों से गुजरेगी

Railway News दो अक्टूबर तक ट्रेन पांच सप्ताह में कुल दस फेरे लगाएगी और एक फेरे में लगभग 75 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

By JP YadavEdited By: Published: Sat, 29 Aug 2020 12:35 PM (IST)Updated: Sat, 29 Aug 2020 12:46 PM (IST)
Railway News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना हुई मच्छर मार ट्रेन, इन इलाकों से गुजरेगी

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]।  Railway News:  रेल पटरियों के किनारे मच्छर नहीं पनपें इसके लिए भारतीय रेलवे की ओर से मच्छर मार ट्रेन (मॉस्किटो टर्मिनेटर ऑन व्हील्स) चलाई गई है। डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया से बचाव के लिए प्रत्येक वर्ष रेल प्रशासन नगर निगम के सहयोग से विशेष मच्छर मार ट्रेन चलाकर पटरी के किनारे दवाई का छिड़काव करती है। इस बार भी शुक्रवार से यह ट्रेन शुरू की गई है। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर बगैर किसी कार्यक्रम के नई दिल्ली से ट्रेन रवाना की गई और यह दो अक्टूबर तक दिल्ली के विभिन्न इलाके से होकर गुजरेगी।

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने बताया कि रेल पटरियों के किनारे बने गड्ढों में बरसात का पानी भरने से मच्छर पनपते हैं, जिससे बीमारी फैलने का खतरा रहता है। इससे बचाव के लिए यह ट्रेन चलाई जा रही है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा एक ट्रक उपलब्ध कराया गया है जिसमें मच्छर मारने की दवाई का छिड़काव करने वाला संयंत्र लगा हुआ है जिससे 60 मीटर की दूरी तक छिड़काव किया जा सकता है। इस ट्रक को मालगाड़ी के खुले डिब्बे पर रखा गया है।

यह ट्रेन नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, लाजपत नगर, सेवा नगर, लोधी कॉलोनी, दिल्ली सफदरजंग, इंद्रपुरी, मायापुरी, पटेल नगर, दयाबस्ती, दिल्ली किशनगंज, सदर बाजार सहित अन्य रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी। ट्रेन पांच सप्ताह में कुल दस फेरे लगाएगी और एक फेरे में लगभग 75 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने कहा कि तीनों नगर निगमों के सहयोग से रेलवे कॉलोनियों, रेल भूमि पर मच्छर मारने की दवाई का छिड़काव किया जाएगा। इसके साथ ही पानी की टंकियों की सफाई का भी अभियान चलेगा।

रेलवे ट्रैक के किनारे बड़ी संख्या में झुग्गियां होने से वहां गंदगी फैली रहती है। कई इलाकों में घरों से निकलने वाला गंदा पानी रेलवे ट्रैक के किनारे जमा हो जाता है। वहीं ट्रैक के किनारे बने गड्ढों में बरसात का पानी जमा होने से भी मच्छर पनपते हैं। इससे डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया आदि फैलने का खतरा बना रहता है। ट्रैक के किनारे दवाई का छिड़काव किया जाएगा।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.