Farmer Protests: किसान आंदोलन से 12वें दिन भी बंद हैं अधिकांश रास्ते व बॉर्डर, कई जगह लगा है जाम
Farmer Protests किसान आंदोलन के कारण सोमवार को भी दिल्ली के अधिकतर इलाकों में अधिकांश रास्ते व बॉर्डर बंद हैं। इनमें दिल्ली-नोएडा लिंक रोड भी बंद हैं जिससे लोग डीएनडी के रास्ते दिल्ली जा रहे हैं। इस वजह से यहां पर सोमवार सुबह से ही जाम लगा हुआ है।
By JP YadavEdited By: Updated: Mon, 07 Dec 2020 12:05 PM (IST)
नई दिल्ली [राहुल चौहान]। Farmer Protests: पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के किसानों का धरना प्रदर्शन 12वें दिन में प्रवेश कर गया है। किसान आंदोलन के कारण सोमवार को भी दिल्ली के अधिकतर इलाकों में अधिकांश रास्ते व बॉर्डर बंद हैं। इनमें दिल्ली-नोएडा लिंक रोड भी बंद हैं, जिससे लोग डीएनडी के रास्ते दिल्ली जा रहे हैं। इस वजह से यहां पर सोमवार सुबह से ही जाम लगा हुआ है। रविवार को भी यहां से यातायात को एनएच-9 पर डायवर्ट किया गया था। इस बीच नोएडा जाने के लिए वाहन चालक इधर-उधर भटकते रहे। हालांकि रविवार को छुट्टी होने की वजह से वाहनों का दबाव कम था, इसलिए दिल्ली नोएडा लिंक रोड सहित अधितर जगहों पर यातायात सामान्य रहा। कहीं पर जाम नहीं लगा, लेकिन सोमवार को हालात बेहद खराब है। नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्तों पर जाम लगा हुआ है।
यूपी गेट की बात करें तो दिल्ली से गाजियाबाद जाने में वाहन चालकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई, लेकिन गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले वाहन चालक परेशान हैं।
वहीं, रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण बॉर्डर की ओर जाने वाली क्षेत्र की किसी भी सड़क पर लोगों को जाम का सामना नहीं करना पड़ा। इसी तरह बाहरी दिल्ली के इलाकों में भी यातायात सामान्य रहा। कहीं जाम की स्थिति नहीं बनी।
जल बोर्ड की पाइपलाइन फटने से लगा जामनिजामुद्दीन पुल के नजदीक एनएच-9 फ्लाईओवर पर दिल्ली जल बोर्ड के पानी की पाइपलाइन फटने के कारण लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। दरअसल यातायात पुलिस द्वारा एनएच-9 की एक लेन को बंद कर दिया गया। वहीं, पाइपलाइन फटने से सड़क में दरारें भी पड़ गईं। जल बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि पाइपलाइन सड़क से 25 फीट नीचे है। इसलिए खुदाई करके लीकेज को ढूंढ़ने का प्रयास जारी है।
पाइपलाइन फटने से रिंग रोड पुल, सराय काले खां की ओर और इंद्रप्रस्थ पार्क पर यातायात जाम भी लग गया। वहीं, सराय काले खां की ओर से अक्षरधाम की ओर जाने वाले वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण जाम बढ़ता गया। Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।