शर्मनाक: तीसरी बेटी हुई तो अस्पताल में लावारिस छोड़ गई मां, तलाश जारी
नर्स ने बताया कि जब महिला प्रसव के लिए आई थी तो उसके साथ दो बच्चियां भी थीं। ऐसा लग रहा है कि तीसरी बेटी होने के बाद से ही महिला व उसके परिजन नवजात को छोड़ गए।
गुरुग्राम [जेएनएन]। तीसरी बेटी पैदा हुई तो परिजन नवजात को कुछ घंटे बाद ही अस्पताल में लावारिस छोड़कर भाग गए। टहलने के बहाने से महिला बेड से उठी थी और कुछ देर बाद ही गायब हो गई। जब स्टाफ ने तलाश की तो कोई नहीं मिला। अब स्वास्थ्य विभाग व पुलिस परिजनों की तलाश कर रहे हैं।
जिला नागरिक अस्पताल में सोमवार रात 10 बजे बच्ची का जन्म हुआ था और परिजन मंगलवार को छोड़ गए। अस्पताल में डिलीवरी के लिए महिला आई थी तो उसका नाम सुनीता व पति का नाम पंकज लिखवाया गया था। अस्पताल में दी गई जानकारी के अनुसार दंपती गांव नाहरपुर में राम मुख्तार नाम के व्यक्ति के यहां किराये पर रहता है।
मकान नंबर नहीं होने से आ रही है परेशानाी
पीएमओ डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि जो पता लिखाया गया वह सही था या नहीं इसकी भी जांच कराई जा रही है। मकान नंबर नहीं होने से खोजबीन करने में परेशानी आ रही है। डॉ. शर्मा ने कहा कि परिजनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दे गई है। पुलिस द्वारा परिजनों की तलाश की जा रही है।
परिजन नवजात को छोड़ गए
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि अगर स्टाफ के सामने महिला आएगी तो उसकी पहचान कर ली जाएगी। नर्स ने बताया कि जब महिला प्रसव के लिए आई थी तो उसके साथ दो बच्चियां भी थीं। ऐसा लग रहा है कि तीसरी बेटी होने के बाद से ही महिला व उसके परिजन नवजात को छोड़ गए। बच्ची पैदा होने की सूचना मिलते ही महिला व उसके साथ आए व्यक्ति का चेहरा उतर गया था।
स्वस्थ है बच्ची
माता-पिता द्वारा त्याग दी गई नवजात बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। उसे जिला अस्पताल के निको वार्ड में दाखिल कराया गया है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एमपी शर्मा का कहना है कि बच्ची स्वस्थ है उसकी देख-रेख की जा रही है।
यह भी पढ़ें: समस्या है बाल विवाह, किशोरावस्था के स्वास्थ्य पर वैश्विक सम्मेलन की मेजबानी करेगा भारत
यह भी पढ़ें: फोटोकॉपी कराने गई सहेलियां हुईं लापता, 24 घंटे बाद भी नहीं लगा पता