Rinku Sharma Murder Case: जय श्रीराम का उद्घोष कर मां ने बेटे रिंकू शर्मा को दी श्रद्धांजलि
Bajrang Dal worker Rinku Sharma Murder सभा में जय श्रीराम और जय वीर बजरंगी का उद्घोष करते हुए रिंकू के छोटे भाई मन्नू ने श्रद्धांजलि सभा में मौजूद सभी लोगों का धन्यवाद दिया और कहा कि मेरा भाई मरा नहीं बल्कि शहीद हुआ है।
By JP YadavEdited By: Updated: Mon, 15 Feb 2021 08:28 AM (IST)
नई दिल्ली [धनंजय मिश्रा]। दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में रविवार का दिन मरहूम बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा के नाम रहा। रिंकू शर्मा को हजारों की संख्या में स्थानीय लोग श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे। इस दौरान लोग रिंकू के हत्यारों को तत्काल फांसी देने मांग कर रहे थे। श्रद्धांजलि सभा में जब रिंकू की मां राधा शर्मा पहुंची तो माहौल और गमगीन हो गया। वह बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए मंच पर पहुचीं और जय श्रीराम के उद्घोष के साथ सभा को संबोधित भी किया। उन्होंने बेटे के हत्यारों को फांसी देने की मांग की और कहा ‘मेरा बेटा जिनकी दुखों में दो बार अपना खून देकर शामिल हुआ उसी ने उसकी पीठ में छुरा घोंप दिया। हत्यारों ने हमें न भूलने वाला गम दिया है। सभी धोखेबाजों को फांसी की सजा दी जाए।’ उन्होंने काफी देर तक जय श्रीराम के नारे लगाए। उनके संबोधन के दौरान आक्रोश और गम दोनों साफ झलक रहा था। जिसे वहां पर मौजूद हजारों लोग महसूस कर रहे थे।
मेरा भाई हुआ है शहीदइस दौरान सभा में जय श्रीराम और जय वीर बजरंगी का उद्घोष करते हुए रिंकू के छोटे भाई मन्नू ने श्रद्धांजलि सभा में मौजूद सभी लोगों का धन्यवाद दिया और कहा कि मेरा भाई मरा नहीं बल्कि शहीद हुआ है।
तनाव को देखते हुए पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षावहीं, रिंकू शर्मा की हत्या के बाद मंगोलपुरी इलाके में तनाव के मद्देनजर रविवार को पुलिस ने रिंकू के घर जाने वाली गलियों में बैरिकेडिंग कर सुरक्षा बलों की तैनाती की है। मेटल डिटेक्टर लगा दिया गया है। लोगों को जांच के बाद ही जाने दिया जा रहा है। पुलिस लगातार लोगों से इलाके में शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील कर रही है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों की तैनाती हालात सामान्य होने तक रहेगी। बता दें कि 10 फरवरी को रात तकरीबन दर्जनभर लोगों ने रिंकू शर्मा की चाकू मारकर हत्या कर दी थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।