Move to Jagran APP

Mughal Garden Name Change: राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन हुआ 'अमृत उद्यान', साइन बोर्ड भी बदला

President House Mughal Garden राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम अब अमृत उद्यान कर दिया गया है। अमृत महोत्सव के तहत गार्डन का नाम बदला गया है। अमृत उद्यान (मुगल गार्डन) में 12 किस्म के ट्यूलिप के फूल हैं।

By Nihal SinghEdited By: GeetarjunUpdated: Sat, 28 Jan 2023 07:27 PM (IST)
Hero Image
राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन का बदला नाम, अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन (Rashtrapati Bhawan Mughal Garden) का नाम अब अमृत उद्यान (Amrit Udyan) कर दिया गया है। अमृत महोत्सव के तहत गार्डन का नाम बदला गया है। उद्यान के बाहर अमृत उद्यान नाम का साइन बोर्ड भी लगा दिया है। अमृत उद्यान (मुगल गार्डन) में 12 किस्म के ट्यूलिप के फूल होते हैं। अब उद्यान भी हर साल की तरह इस बार भी आम लोगों के लिए खुलने वाला है, जहां लोग ट्यूलिप और गुलाब के फूलों का दीदार कर सकेंगे।

31 जनवरी से खुलेगा गार्डन

हर साल अमृत उद्यान आम लोगों के लिए खोला जाता है, जो अब 31 जनवरी को खुलेगा और 26 मार्च तक दो माह तक के लिए खुला रहेगा। गार्डन खुलने का समय 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। 28 मार्च को किसानों के लिए, 29 को दिव्यांगों के लिए, 30 पुलिस और सेना के लिए यह खुलेगा।

ऐसे मिलेगा प्रवेश

सुबह 10 बजे से 12 बजे तक 7500 लोगों के लिए टिकट मिलेगा। उसके बाद 12 से चार बजे तक 10 हजार लोगों को प्रवेश मिलेगा। यह राष्ट्रपति भवन में उद्यान भवन की तरह होगा।

उद्यान में 12 तरह के विशेष किस्म के ट्यूलिप के फूल लगाए हैं। गार्डन में सेल्फी प्वांइट भी हैं, साथ ही यहां फूड कोर्ट भी चालू रहेगा। लोग क्यूआर कोड से पौधों के किस्मों की जानकारी ले सकेंगे। साथ ही यहां 120 प्रकार गुलाब हैं और 40 खुशबू वाले गुलाब हैं।

ये भी पढ़ें- दिल्ली के तिलक विहार इलाके में मृत मिला नेपाली नागरिक, जांच में जुटी पुलिस

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।