Move to Jagran APP

Delhi: हत्या के आरोपित ने पत्नी की बीमारी का फर्जी मेडिकल बनाकर मांगी जमानत, विधायक के काफिले पर चलवाई थी गोली

दक्षिण पश्चिम जिले के किशनगढ़ इलाके में वर्ष 2020 में महरौली विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव के काफिले पर फायरिंग करवाने के मामले में जेल में बंद आरोपित ने जमानत के लिए अपनी पत्नी का फर्जी मेडिकल रिपोर्ट पटियाला हाउस कोर्ट में प्रस्तुत किया। आरोपित ने गत 20 जून को जमानत के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में आवेदन दिया था।

By Dhananjai MishraEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Fri, 14 Jul 2023 05:52 PM (IST)
Hero Image
Delhi: हत्या के आरोपित ने पत्नी की बीमारी का फर्जी मेडिकल बनाकर मांगी जमानत
नई दिल्ली, धनंजय मिश्रा। दक्षिण पश्चिम जिले के किशनगढ़ इलाके में वर्ष 2020 में महरौली विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव के काफिले पर फायरिंग करवाने के मामले में जेल में बंद आरोपित ने जमानत के लिए अपनी पत्नी का फर्जी मेडिकल रिपोर्ट पटियाला हाउस कोर्ट में प्रस्तुत किया।

इस मामले में रिपोर्ट के फर्जी होने पर कोर्ट के आदेश पर तिलक मार्ग थाना पुलिस ने आरोपित धर्मवीर उर्फ काला के खिलाफ फर्जीवाड़ा, आपराधिक साजिश रचने समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है।

जमानत के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में दिया था आवेदन

आरोपित ने गत 20 जून को जमानत के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में आवेदन दिया था। जिसमें आरोपित ने जमानत पर छूटने के लिए पत्नी की सर्जरी के फर्जी दस्तावेज तो गढ़वा लिए, पर किसी ऐसे शख्स से जिसे न तो ढंग से अंग्रेजी आती थी और न ही वह मेडिकल सर्जरी के लिए आमतौर पर अपनाई जाने वाली डाक्टरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी रखता था।

जांच में सर्जरी की सलाह से जुड़े दस्तावेज फर्जी निकले अदालत ने आवेदन पर कहा कि संबंधित डाक्टर की रिपोर्ट से दस्तावेजों की वास्तविकता को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

इस पर पुलिस की तरफ से डाक्टर की रिपोर्ट की जांच की तो वह फर्जी पाए गए। दस्तावेजों पर किए गए हस्ताक्षर भी फर्जी पाए गए हैं। इसके साथ ही अंग्रेजी में लिखे गए आवेदन में कई शाब्दिक गलतियां भी थीं। ऐसे में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि 11 फरवरी 2020 को विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना हुई थी। किशनगढ़ गांव के कई लोग खेल गांव स्थिति मतगणना स्थल पर गए हुए थे। उनमें हरेंद्र मान अपने चाचा अशाेक मान व तीन चार अन्य व्यक्ति भी एक गाड़ी में थे।

शाम को मतगणना समाप्त होने के विधायक नरेश यादव का काफिला किशनगढ़ के लिए निकला, उसमें हरेंद्र मान अपने चाचा अशाेक मान व तीन चार अन्य व्यक्ति गाड़ी से निकले। इस दौरान फोर्टिस अस्पताल की तरफ से एक व्यक्ति आया और हरेंद्र के चाचा अशोक मान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

इसमें अशोक मान की मौत हो गई थी, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ था। जांच में पता चला कि हमला धर्मवीर उर्फ काला, देवेंद्र उर्फ देव और सोमराज उर्फ धामी ने करवाया था। तीनों ने वारदात से पहले करीब 10 दिन पहले अशोक मान को जान से मारने की धमकी भी दी थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।