Move to Jagran APP

बदमाश बनने की परीक्षा में नाबालिक ने की थी टिक टॉक सेलिब्रिटी की हत्या

दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में टिक टॉक स्टार जिम ट्रेनर मोहित मोर की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक नाबालिग को दबोचा है।

By Edited By: Updated: Sat, 25 May 2019 01:30 PM (IST)
Hero Image
बदमाश बनने की परीक्षा में नाबालिक ने की थी टिक टॉक सेलिब्रिटी की हत्या
नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी के नजफगढ़ में गत दिनों टिक टॉक सेलिब्रिटी और जिम ट्रेनर मोहित मोर की हत्या के मामले में एक नाबालिग को दबोचने में सफलता पाई है। उसने दो अन्य बदमाशों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। जानकारी के अनुसार, मोहित ने किसी से 30 लाख रुपये ले रखे थे। वह रुपये नहीं लौटा रहा था। इसी लेन-देन की वजह से ही विरोधी गुट के बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी।

आरोपित नाबालिग के पास से एक कट्टा और दो कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस उससे अन्य बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा रही है। स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त संजीव कुमार यादव ने बताया कि जानकारी मिली थी कि मोहित हत्याकांड में शामिल एक बदमाश अपने एक साथी से मिलने द्वारका आने वाला है। इसका पता चलते ही इंस्पेक्टर तिलक चंद बिष्ट, सब इंस्पेक्टर मनिंदर और एएसआइ महीलाल मीणा की टीम ने 23 मई को द्वारका सेक्टर 23 के समीप 17 वर्षीय एक नाबालिक आरोपित को धर दबोचा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।