Namo Bharat Train: बुलेट ट्रेन सा सफर... एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं; सराय काले खां स्टेशन की खूबियां जीत लेंगी दिल
Namo Bharat Train नमो भारत के सराय काले खां स्टेशन को लेकर यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। इस एयर पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इस स्टेशन पर यात्रियों को बस मेट्रो ट्रेन आदि की सुविधा मिलने वाली है। इससे यात्रियों को ज्यादा पैदल चलना नहीं पड़ेगा। पढ़िए आखिर नमो भारत के इस स्टेशन पर और क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नमो भारत ट्रेन Namo Bharat Train को लेकर एक और अच्छी खबर आई है। इससे यात्रियों को बहुत फायदा होगा। वहीं, हाल में ही DMRC और NCRTC के बीच एक अहम समझौता हुआ था, जिसके तहत यात्री एक ही ऐप से दोनों ट्रेनों के क्यूआर टिकट को खरीद सकेंगे।
नमो भारत ट्रेन के सराय काले खां स्टेशन पर न केवल मेगा इंटरचेंज स्टेशन बनेगा बल्कि एक बड़ा ट्रांसपोर्ट हब होगा। नमो भारत ट्रेन से उतरकर यहां से यात्री मेटो, ट्रेन और बस आदि पकड़ सकेंगे।
नई बात यह कि एयरपोर्ट की तर्ज पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) अब इस स्टेशन पर यात्रियों के लिए सिटी बस स्टाप और पिक-अप/ड्रॉप ऑफ जोन भी तैयार कर रहा है। इससे यात्रियों को ज्यादा पैदल नहीं चलना नहीं पड़ेगा, उनकी परेशानी कम होगी और समय भी बचेगा।
अधिकारियों ने बताया कि यह स्टेशन हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, दिल्ली मेट्रो पिंक लाइन, वीर हकीकत राय आईएसबीटी, सिटी बस डिपो और रिंग रोड को आपस में जोड़ने जा रहा है। ऐसे में निश्चित तौर पर यहां यात्रियों की संख्या काफी अधिक रह सकती है।
इसके बावजूद उन्हें परेशानी न हो, एनसीआरटीसी ने इस स्टेशन के लिए इंटेग्रटेड मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन (एमएमआई) की योजना बनाई है। इस स्टेशन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह सार्वजनिक परिवहन के अन्य मौजूदा साधनों से सहजता से जुड़ा रहेगा, चाहे वह बस स्टैंड हो, रेलवे स्टेशन हो या मेट्रो स्टेशन।
इस एलिवेटेड स्टेशन के स्टेशन बॉक्स के ठीक नीचे 40 से अधिक कारों/वाहनों के लिए ड्रॉप-आफ जोन प्रदान किया जा रहा है। स्टेशन संचालित हो जाने पर, यात्री अपनी गाड़ी से उतरते ही, बिना किसी मोटर चालित वाहन के संपर्क में आए, बने हुए रास्तों के माध्यम से आसानी से स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे।
इसके साथ ही इस एलिवेटेड स्टेशन के नीचे सिटी बसों के लिए सिटी बस इंटरचेंज की भी सुविधा दी जा रही है, जहां एक समय में 15 से अधिक बसें खड़ी हो सकेंगी। इससे रोड पर भीड़ भाड़ मे कमी आएगी।बस स्टाप और पिक-अप/ड्रॉप-ऑफ जोन तक आने के लिए अलग से रास्ता बनाया जाएगा। कार और अन्य चार पहिया वाहन अपने रास्ते से अंदर स्टेशन के नीचे खड़े हो सकेंगे, जिनके लिए पर्याप्त जगह निर्देशित की गई है। इसी तरह बसों के लिए भी अलग से एक रास्ता बनाया जा रहा है जिससे होकर बस अपने निर्धारित जगह तक पहुंच और खड़ी हो सकेंगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।