Move to Jagran APP

Coronavirus News Update: मरीजों के ठीक होने की दर में हल्की गिरावट, 24 घंटे में सामने आए 2024 नए केस

Coronavirus News Update दिल्ली में अब तक कुल एक लाख 73 हजार 390 मामले आ चुके हैं जिसमें से एक लाख 54 हजार 171 मरीज ठीक हो चुके हैं।

By JP YadavEdited By: Updated: Mon, 31 Aug 2020 08:19 AM (IST)
Hero Image
Coronavirus News Update: मरीजों के ठीक होने की दर में हल्की गिरावट, 24 घंटे में सामने आए 2024 नए केस

नई दिल्ली [वीके शुक्ला]। Delhi Coronavirus News Update:  राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले दो हजार को पार कर गए। रविवार को दिल्ली में 2024 नए मामले सामने आए, जो पिछले 51 दिनों में अब तक का सर्वाधिक है। इससे पहले 10 जुलाई को 2089 मामले आए थे। चिंता की बात यह है कि संक्रमण दर पांच फीसद से बढ़कर एक बार फिर करीब 10 फीसद पर पहुंच गई। वहीं मरीजों के ठीक होने की दर 90.15 फीसद से घटकर 88.91 फीसद हो गई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1249 मरीज ठीक हुए। वहीं 22 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में अब तक कुल एक लाख 73 हजार 390 मामले आ चुके हैं, जिसमें से एक लाख 54 हजार 171 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं मृतकों की संख्या 4426 हो गई है। अभी मृत्यु दर 2.55 फीसद है।

26 दिनों में 49.66 फीसद बढ़े सक्रिय मरीज

चार अगस्त को दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 10 हजार से नीचे आ गई थी। उस वक्त 9897 सक्रिय मरीज थे। अब 26 दिनों में सक्रिय मरीजों की संख्या 49.66 फीसद बढ़ गई है। इस वजह से सक्रिय मरीजों की संख्या 14,793 पहुंच गई है।

होम आइसोलेशन में बढ़े 37.83 फीसद मरीज

चार अगस्त को 5461 मरीज होम आइसोलेशन में थे। अब यह संख्या 37.83 फीसद बढ़ गई है। फिलहाल 7527 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। 24 घंटे में हुई 20,437 सैंपल की जांच दिल्ली में अब तक 15 लाख 69 हजार 96 सैंपल की जांच हो चुकी है, जिसमें से 20,437 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है। 9.90 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए। एक दिन पहले संक्रमण दर 8.88 फीसद थी।

राहत की बात यह है कि अन्य राज्यों के मुकाबले दिल्ली में हालात न केवल काबू में हैं, लेकिन यहां के मॉडल को हर जगह सराहा भी जा रहा है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।