Move to Jagran APP

दीवाली के बाद प्रदूषण का कहर, एनसीआर के तीन शहर देश के सबसे प्रदूषित 10 शहरों में शामिल

दीवाली की आतिशबाजी ने देश के दस सबसे प्रदूषित शहरों में एनसीआर के तीन शहरों को शामिल कर दिया है। गाजियाबाद में पीएम 2.5 का स्तर सबसे अधिक रहा। दिल्ली तीसरा और मेरठ चौथा प्रदूषित शहर रहा। दिवाली से पहले 51 शहरों में हवा की गुणवत्ता अच्छी थी लेकिन दिवाली के बाद सिर्फ 26 शहरों में ही हवा की गुणवत्ता अच्छी रही।

By Ranbijay Kumar Singh Edited By: Sonu Suman Updated: Sat, 02 Nov 2024 10:53 PM (IST)
Hero Image
दीवाली के बाद एनसीआर के तीन शहर देश के सबसे प्रदूषित 10 शहरों में शामिल।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। एक स्वतंत्र शोध संगठन सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लिन एयर (सीआरईए) द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दीपावाली की आतिशबाजी के कारण देश के दस प्रदूषित शहरों में दिल्ली सहित एनसीआर के तीन शहर शामिल रहे। दीपावली की अगली सुबह एक नवंबर को गाजियाबाद में पीएम 2.5 का स्तर सबसे अधिक रहा। इस वजह से गाजियाबाद में प्रदूषण सबसे अधिक रहा। वहीं दिल्ली तीसरा व मेरठ चौथा प्रदूषित शहर रहा।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दीपावली से पहले 30 अक्टूबर को 269 शहरों में 165 शहरों में पीएम 2.5 का मानक नेशनल एंबिएंट एयर क्वालिटी स्टैंडर्ड (एनएएक्यूएस) के मुताबिक था। बाकी 104 शहरों में मानक अधिक था। दीपावली के दिन 142 शहरों में पीएम 2.5 का स्तर मानक से अधिक पहुंच गया। वहीं दीपावली की अगली सुबह 159 शहरों में पीएम 2.5 का स्तर मानक से अधिक पहुंच गया।

दीवाली से पहले 51 शहरों में हवा की गुणवत्ता अच्छी थी

इसमें राजस्थान व महाराष्ट्र में शहर अधिक हैं। दीपावली से पहले 51 शहरों में हवा की गुणवत्ता अच्छी थी। वहीं दीपावली के बाद सिर्फ 26 शहरों में ही हवा की गुणवत्ता अच्छी रही। बेहद खराब एयर इंडेक्स वाले शहरों की संख्या आठ से बढ़कर 50 हो गई। घनी आबादी वाले शहरों में प्रदूषण अधिक रहा।

दस सबसे अधिक प्रदूषित रहे शहरों में दीपावली से पहले 30 अक्टूबर, दीपावली के दिन 31 अक्टूबर व दीपावली के बाद एक नवंबर को पीएम 2.5 का स्तर माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर में

शहर 30 अक्टूबर 31 अक्टूबर 1 नवंबर
गाजियाबाद 122 165 261
बिकानेर 101 172 237
दिल्ली 161 201 219
मेरठ 71 116 204
ग्वालियर 57 85 202
अमृतसर 68 129 199
कुरूक्षेत्र 93 180 187
मुरादाबाद 65 93 185
हाजीपुर 116 161 183
अंबाला 114 152 181

दिल्ली में हालात खराब

राजधानी दिल्ली में शनिवार को सुधार के बाद एयर इंडेक्स बढ़ना शुरू हुआ और शाम चार बजे दिल्ली का एयर इंडेक्स 316 पहुंच गया, जो पिछले दिन के मुकाबले 23 अंक कम है। लेकिन रात आठ बजे दिल्ली का एयर इंडेक्स 350 पहुंच गया था। आनंद विहार व सोनिया विहार में रात आठ बजे एयर इंडेक्स क्रमश 411 व 402 था।

यह भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिल्ली में सांस लेने में हो रही परेशानी, अगले तीन दिनों तक राहत नहीं; कई इलाकों में AQI 400 पार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।