Rain Updates: दिल्ली-NCR में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, भीषण गर्मी से मिली राहत; लोगों को दफ्तर पहुंचने में हुई दिक्कत
Rain in Delhi-NCR दिल्ली में सोमवार सुबह बारिश होने से बड़ी राहत मिली है। पिछले दो-तीन दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी। उधर नोएडा में भी बारिश होने के पूरे आसार है क्योंकि आसमान में बादल छाए हुए हैं। वहीं दिल्ली में बारिश के दौरान लोगों को दफ्तरों पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। पढ़िए कहां-कहां बारिश हो रही है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Rain in Delhi दिल्ली में सोमवार यानी आज सुबह आसमान में बादल छा गए और फिर कुछ ही देर में बारिश शुरू हो गई। बारिश होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है।
बता दें कि पिछले दो-तीन दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे लोगों को राहत मिली है। उधर, नोएडा में भी बारिश होने के आसार लग रहे हैं। आसमान में बादल छाए हुए हैं।
गुरुग्राम में भी तेज बारिश हुई
वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम में तेज बारिश हो रही है। आसमान में काले बादल छाए हुए हैं, जिस वजह से चालकों को वाहनों की लाइटें चलाकर चलना पड़ा।Weather Update दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में मानसून की बारिश से लोगों को बड़ी राहत मिल रही है। हालांकि, बारिश के बाद उमस भरी गर्मी भी बढ़ रही है।भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली समेत कई राज्यों में इस हफ्ते झमाझम बारिश होने का अनुमान जताया है। वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश के बाद लैंड स्लाइड का खतरा भी बढ़ गया है।
IMD का इन राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अगले पांच दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, केरल और माहे, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं, इस हफ्ते 14-16 जुलाई के दौरान, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक बारिश लोगों को परेशान करेगी। इन सभी राज्यों के लिए मौसम विभाग ने रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में आज छाए रहेंगे बादल, इस हफ्ते इन राज्यों में होगी जमकर बारिश; IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।