Move to Jagran APP

Good News: लॉन्च हुआ QR-टिकटिंग सिस्टम, अब मेट्रो और नमो भारत ट्रेन में एक टिकट से कर सकेंगे सफर

Delhi News एनसीआरटीसी और डीएमआरसी ने एकीकृत क्यूआर-टिकटिंग सिस्टम लॉन्च किया है। इस पहल का उद्देश्य एनसीआर में यात्रा को और आसान एवं सुविधाजनक बनाना है। अब यात्री ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ एप के माध्यम से दिल्ली मेट्रो का क्यूआर कोड टिकट और ‘डीएमआरसी मोमेंटम 2.0’ एप से नमो भारत के लिए क्यूआर कोड टिकट बुक कर सकते हैं। आगे विस्तार से पढ़िए।

By sanjeev Gupta Edited By: Kapil Kumar Updated: Tue, 19 Nov 2024 08:33 AM (IST)
Hero Image
एकीकृत क्यूआर-टिकटिंग सिस्टम आधिकारिक तौर से लॉन्च हुआ। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Delhi Metro दिल्ली मेट्रो और नमो भारत ट्रेन में सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है।अब यात्रियों को दिल्ली मेट्रो और नमो भारत ट्रेन का टिकट अलग-अलग खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अभी साहिबाबाद तक ही चल रही नमो भारत ट्रेन

बता दें कि Namo Bharat Train अभी मेरठ से साहिबाबाद तक चल रही है। जल्द ही नमो भारत ट्रेन मेरठ से दिल्ली में न्यू अशोक नगर चलने वाली है। लोगों को इसका बेस्रबी से इंतजार है।

एकीकृत क्यूआर-टिकटिंग सिस्टम आधिकारिक तौर पर लॉन्च

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) और दिल्ली मेट्रो रेल कारपोशन (डीएमआरसी) ने सोमवार को अपना एकीकृत क्यूआर-टिकटिंग सिस्टम आधिकारिक तौर से लॉन्च कर दिया। इस पहल का उद्देश्य एनसीआर में यात्रा को और आसान एवं सुविधाजनक बनाना है।

यात्रियों को मिलेगा बहुत फायदा

एनसीआर में एक एकीकृत एवं डिजिटल रूप से संचालित यात्री केंद्रित नेटवर्क बनाने के उद्देश्य से इसी साल अगस्त में एनसीआरटीसी और डीएमआरसी के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया था। यह पहल उसी दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है।

क्या बोले एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल...

एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल और डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डा विकास कुमार ने मोबाइल ऐप पर नमो भारत और दिल्ली मेट्रो की टिकट बुक कर आधिकारिक तौर पर इस एकीकृत टिकटिंग सिस्टम की शुरुआत की।

उन्होंने विश्वास जताया कि यह डिजिटल एकीकरण यात्रियों की राह तो आसान करेगा ही, साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को प्रोत्साहित भी करेगा।

ऐसे बुक कर सकेंगे क्यूआर टिकट

यात्री अब ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ एप के माध्यम से दिल्ली मेट्रो का क्यूआर कोड टिकट और ‘डीएमआरसी मोमेंटम 2.0’ एप से नमो भारत के लिए क्यूआर कोड टिकट बुक कर सकते हैं। इससे आरआरटीएस और दिल्ली मेट्रो, दोनों में निर्बाध टिकटिंग संभव होगी।

जल्द न्यू अशोक नगर तक दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन

Namo Bharat Train का संचालन अब जल्द ही मेरठ से न्यू अशोक नगर तक शुरू होने वाला है। न्यू अशोक नगर तक नमो भारत ट्रेन का संचालन होने से नोएडा में नौकरी करने वालों को काफी फायदा होगा। वे आसानी से सिर्फ 35 से 40 मिनट में मेरठ से दिल्ली आ सकेंगे।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में चल रही दमघोंटू हवा, CPCB के एक्यूआई पर उठ रहा सवाल, पढ़ें क्या है सच्चाई

इन स्टेशनों पर शुरू हुई बिजली सप्लाई

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशन पर बिजली आपूर्ति भी शुरू कर दी गई है। इसके लिए इन स्टेशनों में स्थापित सहायक (आग्जिलियरी) सब सटेशनों (एएसएस) को 33 केवी की क्षमता पर चार्ज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- SpaceX के रॉकेट से लॉन्च हुई भारतीय सैटेलाइट GSAT-20, इंटरनेट सुविधा होगी बेहतर; ISRO ने क्यों ली एलन मस्क की मदद?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।