दिल्ली के लोगों पर डबल अटैक, प्रदूषण से परेशान दिल्लीवासियों को NDMC ने दिया झटका; पार्किंग फीस की दोगुनी
दिल्ली में प्रदूषण के कारण खराब हो रही स्थिति को देखते हुए ग्रेप का दूसरा चरण लागू हो गया है। ऐसे में पार्किंग शुल्क बढ़ाने के प्रस्ताव के तहत नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने पार्किंग शुल्क बढ़ा दिया है। इस बार एनडीएमसी ने कनॉट प्लेस से लेकर सभी प्रमुख बाजारों के पार्किंग शुल्क में दोगुनी वृद्धि की है। इससे लोगों की जेब पर बोझ बढ़ेगा।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच दिल्लीवासियों दोहरा झटका लगा है। एक लोग पहले से वायु प्रदूषण के चलते सांसों के संकट से जूझ रहे हैं। दूसरा दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने पार्किंग शुल्क को दोगुना कर दिल्लीवासियों की जेब पर बोझ डाल दिया है।
वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप का दूसरा चरण लागू है। इसके मद्देनजर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने पार्किंग शुल्क दोगुना कर दिया है।
एनडीएमसी की 149 पार्किंग में बढ़ी हुई दरें लागू हो गई है। हालांकि गनीमत यह है कि बढ़ी हुई दरें मासिक पास वाले वाहनों पर लागू नहीं होंगी। बता दें कि बीते वर्ष भी एनडीएमसी ने ऐसा किया था, बावजूद इसके दिल्ली के दिन कनॉट प्लेस में पहले से ज्यादा वाहन खड़े दिखाई दिए थे।
किस वाहन के लिए कितना लगेगा चार्ज?
वाहन | पहले | अब |
चारपहिया वाहन | 20 रुपये प्रति घंटा | 40 रुपये प्रति घंटा |
दोपहिया वाहन | 10 रुपये प्रति घंटा | 20 रुपये प्रति घंटा |
उल्लेखनीय है कि एनडीएमसी में पहले स्थलीय पार्किंग में 20 रुपये प्रति घंटा शुल्क चार पहिया वाहनों के लिए शुल्क था। 24 घंटे में अधिकतम 100 रुपये वसूले जा सकते थे। जो कि अब 40 रुपये प्रति घंटे हो गया और दिनभर के लिए 200 रुपये हो गया है।
इसी तरह दोपहिया वाहनों के लिए 10 रुपये प्रति घंटा था, जिसे 24 घंटे में अधिकतम 50 रुपये वसूला जाता था। अब ये 20 रुपये प्रति घंटा हो गया है और दिनभर के लिए 100 रुपये प्रति घंटा हो गया है। यह निर्णय इसलिए लिया गया है, जिससे लोग निजी वाहनों को लेकर न निकलें और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें।