Move to Jagran APP

7th Pay Commission: NDMC कर्मियों के लिए गुड न्यूज, इन कर्मचारियों को मिलेगा बढ़े वेतन का तोहफा

कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप वेतन मिलेगा। यह मामला सात वर्ष से लंबित था। एनडीएमसी के सदस्य कुलजीत चहल ने बताया कि चाहे 4500 रेगुलर मस्ट रोल (आरएमआर) कर्मचारियों का नियमितीकरण हो या फिर अनुकंपा पर लगे कर्मचारियों को नौकरी देना हो। यह काम एनडीएमसी लगातार कर रही है। बता दें कि एनडीएमसी के 11 हजार सेवानिवृत्त और 11 हजार नियमित कर्मचारी हैं।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Wed, 23 Aug 2023 11:57 AM (IST)
Hero Image
खुशखबरी: NDMC कर्मियों को मिलेगा बढ़े वेतन का तोहफा
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के कर्मचारियों के लंबित एक और मुद्दे का समाधान होने जा रहा है।

कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप वेतन मिलेगा। यह मामला सात वर्ष से लंबित था। इसके लिए एनडीएमसी कर्मचारी लगातार अभियान भी चला रहे थे।

कर्मचारियों की मांग को एनडीएमसी बुधवार को होने वाली काउंसिल की बैठक में पास कर सकती है। इससे वर्षों से लंबित मांग को पूरा कर दिया जाएगा।

एनडीएमसी के सदस्य कुलजीत चहल ने बताया कि चाहे 4500 रेगुलर मस्ट रोल (आरएमआर) कर्मचारियों का नियमितीकरण हो या फिर अनुकंपा पर लगे कर्मचारियों को नौकरी देना हो। यह काम एनडीएमसी लगातार कर रही है।

सभी कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

इसी कड़ी में हम एनडीएमसी के कर्मचारियों को वर्षों से लंबित मुद्दे का समाधान करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न कारणों से यह लागू नहीं हो पाया था।

चूंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह कर्मचारियों के मुद्दे पर विशेष ध्यान दे रहे हैं, इसलिए इन मुद्दों का समाधान अब तेजी से हो रहा है। चहल ने बताया कि एनडीएमसी के सभी विभागों के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के वेतनमान का लाभ मिलेगा।

कर्मचारियों के वेतन में होगी वृद्धि

ऐसे में अकाउंट और ला डिपार्टमेंट, जिन्हें 1998 से लेकर 2015 तक दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड वेतनमान का लाभ नहीं दिया गया था उन्हें भी इसका लाभ दिया जाएगा। साथ ही 2016 से सभी को सातवें वेतनमान का लाभ मिलेगा। इससे कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि होगी।

उन्होंने बताया कि पूरी योजना कर्मचारी फ्रैंडली है। इसमें अगर किसी कर्मचारी से रिकवरी बनती है तो वह भी नहीं वसूली जाएगी। इसका लाभ 31 दिसंबर 2015 तक सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा।

कितनी है कर्मचारियों की संख्या?

उल्लेखनीय है कि एनडीएमसी के 11 हजार सेवानिवृत्त और 11 हजार नियमित कर्मचारी हैं। सभी कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। एनडीएमसी में पहले डीटीएल वेतनमान मिलता था।

जब देशभर में सातवां वेतन आयोग लागू हुआ तो केंद्र सरकार ने एनडीएमसी को भी इसमें शामिल कर दिया। कर्मचारी इसको लेकर कोर्ट में गए थे और केंद्रीय गृहमंत्रालय से भी इसके लिए राय ली गई थी। इसके बाद इसे अब लागू किया जा रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।