7th Pay Commission: NDMC कर्मियों के लिए गुड न्यूज, इन कर्मचारियों को मिलेगा बढ़े वेतन का तोहफा
कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप वेतन मिलेगा। यह मामला सात वर्ष से लंबित था। एनडीएमसी के सदस्य कुलजीत चहल ने बताया कि चाहे 4500 रेगुलर मस्ट रोल (आरएमआर) कर्मचारियों का नियमितीकरण हो या फिर अनुकंपा पर लगे कर्मचारियों को नौकरी देना हो। यह काम एनडीएमसी लगातार कर रही है। बता दें कि एनडीएमसी के 11 हजार सेवानिवृत्त और 11 हजार नियमित कर्मचारी हैं।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Wed, 23 Aug 2023 11:57 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के कर्मचारियों के लंबित एक और मुद्दे का समाधान होने जा रहा है।
कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप वेतन मिलेगा। यह मामला सात वर्ष से लंबित था। इसके लिए एनडीएमसी कर्मचारी लगातार अभियान भी चला रहे थे।कर्मचारियों की मांग को एनडीएमसी बुधवार को होने वाली काउंसिल की बैठक में पास कर सकती है। इससे वर्षों से लंबित मांग को पूरा कर दिया जाएगा।
एनडीएमसी के सदस्य कुलजीत चहल ने बताया कि चाहे 4500 रेगुलर मस्ट रोल (आरएमआर) कर्मचारियों का नियमितीकरण हो या फिर अनुकंपा पर लगे कर्मचारियों को नौकरी देना हो। यह काम एनडीएमसी लगातार कर रही है।
सभी कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
इसी कड़ी में हम एनडीएमसी के कर्मचारियों को वर्षों से लंबित मुद्दे का समाधान करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न कारणों से यह लागू नहीं हो पाया था।चूंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह कर्मचारियों के मुद्दे पर विशेष ध्यान दे रहे हैं, इसलिए इन मुद्दों का समाधान अब तेजी से हो रहा है। चहल ने बताया कि एनडीएमसी के सभी विभागों के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के वेतनमान का लाभ मिलेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।