Move to Jagran APP

Delhi: स्वच्छता को लेकर NDMC का एक घंटा महा जन आंदोलन आज, इन स्थानों की होगी सफाई

इन आयोजनों को सफल और सुविधाजनक बनाने के लिए एनडीएमसी ने अपने अधिकार क्षेत्र के आरडब्ल्यूए एमटीए व अन्य लोगों के साथ ही साथ स्वच्छता बागवानी और सिविल इंजीनियरिंग विभागों के सहयोग से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विभागाध्यक्ष (एचओडी) स्तर के नौ उच्च-स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Sun, 01 Oct 2023 07:45 AM (IST)
Hero Image
Delhi: स्वच्छता को लेकर NDMC का एक घंटा महा जन आंदोलन आज, इन स्थानों की होगी सफाई
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। एनडीएमसी द्वारा रविवार को स्वच्छता को लेकर एक घंटा महा जनआंदोलन चलाया जाएगा। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत सुबह ठीक 10 बजे से एक घंटा तक चलने वाले इस महाभियान में 32 स्कूलों, 65 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए), 41 मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन (एमटीए), 103 पार्क, 20 स्लम बस्तियों,16 सब्जियां और फल बाजार, होटल व क्लब के साथ ही छह धार्मिक तथा तीन विरासत स्थलों को जोड़ा जाएगा।

सभी कॉलोनी, पार्कों, उद्यानों और बाजारों में इससे संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एनडीएमसी के एक अधिकारी के अनुसार 65 गैर सरकारी संगठन और अन्य लोगों की भागीदारी के साथ एक घंटे के लिए कुल 356 कार्यक्रम आयोजित की जाएंगी।

इसके साथ ही एनडीएमसी ने अपने क्षेत्र के नागरिकों और आने वाले लोगों से अपील की है कि वे एक अक्टूबर को सुबह 10 बजे स्वच्छता के लिए एक घंटा दान करें और जन आंदोलन में भाग लें और अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ करें।

Also Read- 

Grape Guideline: दिल्ली-NCR में आज से ग्रेप लागू, कूड़ा जलाने सहित कई पाबंदियां, उल्लंघन पर लगेगा जुर्माना

इन आयोजनों को सफल और सुविधाजनक बनाने के लिए एनडीएमसी ने अपने अधिकार क्षेत्र के आरडब्ल्यूए, एमटीए व अन्य लोगों के साथ ही साथ स्वच्छता, बागवानी और सिविल इंजीनियरिंग विभागों के सहयोग से 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विभागाध्यक्ष (एचओडी) स्तर के नौ उच्च-स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया है।

नोडल अधिकारियों को आरडब्ल्यूए, एमटीए, सेवा बस्तियों, वाणिज्यिक क्षेत्रों और स्थानीय क्षेत्र के नागरिकों को स्वच्छता, बागवानी के लिए एकजुट होने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही अपने पार्क/बगीचे और बाजारों को साफ करें" गतिविधियों को सफलतापूर्वक आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसी तरह स्वच्छता पखवाड़ा के एनडीएमसी क्षेत्र में पार्क और अन्य गतिविधियों की जानकारी के लिए सभी नोडल अधिकारियों को आयोजनों के अंत में एकत्र किए गए प्लास्टिक कचरे, एकत्र किए गए निर्माण और विध्वंस कचरे व मलबे, एकत्र किए गए हरे कचरे, साफ किए गए क्षेत्र की वर्ग मीटर पैमाइश में और पार्क के क्षेत्र, सफाई में भाग लेने वाले नागरिकों की संख्या पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया है।

ज्ञात हो कि एनडीएमसी द्वारा स्वच्छता ही सेवा'' पखवाड़ा का शुभारंभ 15 सितंबर को हुआ था जबकि समापन दो अक्टूबर को किया जाएगा। इस बार इसका विषय "गैराज मुक्त भारत" रखा गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।