Move to Jagran APP

AIIMS में पिछले 35 साल से डायलिसिस की है 13 मशीनें; किडनी के मरीज बढ़ते गए, लेकिन नहीं बढे उपकरण

एम्स के नेफ्रोलाजी विभाग में 1989 में डायलिसिस की 13 मशीनें लगाई गई थीं। इसके बाद से अब तक डायलिसिस मशीनों की संख्या बढ़ नहीं पाई। जबकि एम्स में किडनी के मरीजों का दबाव बढ़ा है। मरीजों को ओपीडी में इलाज के लिए भी आसानी से अप्वाइंटमेंट नहीं मिल पाता। एम्स की ओपीडी में प्रतिदिन किडनी के करीब 200 मरीज देखे जाते हैं।

By Ranbijay Kumar Singh Edited By: Sonu Suman Updated: Mon, 17 Jun 2024 05:58 PM (IST)
Hero Image
AIIMS में पिछले 35 साल से डायलिसिस की है 13 मशीनें।
रणविजय सिंह, नई दिल्ली। देश के सबसे प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान एम्स में किडनी के इलाज की सुविधा बढ़ाने की योजना डेढ़ वर्ष में भी अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाई। नई डायलिसिस मशीनें लगाने की योजना कागजों में ही सिमटी हुई है। इस वजह से एम्स का नेफ्रोलाजी विभाग 35 वर्षों से सिर्फ 13 डायलिसिस मशीनों के सहारे है। परिणाम स्वरूप ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचने वाले किडनी के मरीजों को एम्स में डायलिसिस की सुविधा भी नहीं मिल पाती। एम्स प्रशासन के अनुसार अब अगले वर्ष ही नई डायलिसिस मशीनें लग पाएंगी।

एम्स के नेफ्रोलाजी विभाग में 1989 में डायलिसिस की 13 मशीनें लगाई गई थीं। इसके बाद से अब तक डायलिसिस मशीनों की संख्या बढ़ नहीं पाई। जबकि एम्स में किडनी के मरीजों का दबाव बढ़ा है। मरीजों को ओपीडी में इलाज के लिए भी आसानी से अप्वाइंटमेंट नहीं मिल पाता। एम्स की ओपीडी में प्रतिदिन किडनी के करीब 200 मरीज देखे जाते हैं।

नियमित डायलिसिस की सुविधा नहीं

मरीजों की तुलना में चिकित्सा संसाधन कम उपलब्ध होने से एम्स में किडनी मरीजों को नियमित डायलिसिस की सुविधा नहीं मिल पाती है। इससे किडनी खराब होने की बीमारी से पीड़ित आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को डायलिसिस के लिए परेशान होना पड़ता है। वजह से किडनी के इलाज की सुविधाएं बढ़ाए जाने की जरूरत महसूस की जा रही है।

नई डायलिसिस मशीनें लगाने की मांग 

नेफ्रोलाजी विभाग ने एम्स प्रशासन ने अतिरिक्त बेड बढ़ाने व नई डायलिसिस मशीनें लगाने की मांग की थी। इसके मद्देनजर एम्स प्रशासन ने नवंबर 2022 में किडनी की बीमारियों से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए 15 नई डायलिसिस लगाने का आदेश दिया था। साथ ही नेफ्रोलाजी विभाग के लिए 16 अतिरिक्त बेड उपलब्ध कराने का फैसला किया था। इसके करीब डेढ़ वर्ष बाद भी अब तक डायलिसिस की नई मशीनें नहीं लग पाई।

32 डायलिसिस मशीन खरीदने की चल रही है प्रक्रिया

एम्स के मीडिया डिविजन की प्रभारी डॉ. रीमा दादा ने कहा कि 32 डायलिसिस मशीनें खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। टेंडर से संबंधित प्रक्रिया अंतिम चरण में है। टेंडर आवंटन के बाद नई डायलिसिस मशीनें आएंगी। उन्होंने कहा कि अगले आठ से दस महीने में नई मशीनें लग जाएंगी और उसका संचालन शुरू हो जाएगा। नई मशीनें लगने से डायलिसिस की सुविधा बढ़ जाएंगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।