Delhi News: फौजी ने पहले अधिवक्ता को पीटा, फिर हवा में लहराई पिस्टल; पुलिस ने हिरासत में लिया
सेना के एक जवान ने हौज खास गांव के पास ओवरटेक करते समय एक अधिवक्ता की कार को टक्कर मार दी। इतना ही नहीं जवान ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर वकील की पिटाई कर दी। पुलिस का कहना है कि नशे की हालत में कार चालक रविंदर ने हवा में बंदूक लहरा दी। वहां तैनात एक महिला सिपाही वनारुलाती ने आरोपित रविंदर को पकड़ लिया।
पुलिस ने जवान और उसके दोस्तों को हिरासत में लिया
कार को ओवरटेक कर मारी टक्कर
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि हौज खास गांव निवासी कर्मनया सिंह ने जानकारी दी कि वह अधिवक्ता है और घर से कार में सवार होकर कार्यालय जा रहा था। जब वह जगन्नाथ मंदिर के पास पहुंचा तो एक स्विफ्ट डिजायर कार ने ओवरटेक किया और उसकी कार में टक्कर मार दी।
टक्कर मारने के बाद दो युवक कार से निकले और उसे पीटकर हौज खास गांव की तरफ भाग गए। उसने उनका पीछा करना शुरू कर दिया और जब आरोपियों की कार वापस आ रही थी तो उसने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपितों ने कार से उतरकर वहां खड़ी ई-बाइक से वहां से भागने की कोशिश की और भीड़ इकट्ठा हो गई।