Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब निजी स्कूलों को इलेक्ट्रिक बसें देगी दिल्ली सरकार, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इस सेवा का करने जा रहीं शुभारंभ

    दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) अब निजी स्कूलों को इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराएगी पहले सीएनजी बसें दी जाती थीं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सरदार पटेल स्कूल के लिए छह बसों का शुभारंभ करेंगी। बसों की कमी के बावजूद सरकार का कहना है कि जल्द ही दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ेगी जिससे सार्वजनिक परिवहन बेहतर होगा और जनता को लाभ होगा।

    By V K Shukla Edited By: Kushagra Mishra Updated: Mon, 25 Aug 2025 09:46 PM (IST)
    Hero Image
    प्राइवेट स्कूलों को बसें देगी दिल्ली सरकार : जागरण

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। डीटीसी दिल्ली परिवहन निगम अब फिर से प्राइवेट स्कूलों को बसें उपलब्ध कराएगी। पिछले कुछ सालों से सरकार प्राइवेट स्कूलों को बसें नहीं दे रही थी।

    दिल्ली सरकार ने अब फैसला लिया है कि प्राइवेट स्कूलों को इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे पहले स्कूलों काे सीएनजी बसें उपलब्ध कराई जाती थीं।

    मंगलवार को सरदार पटेल स्कूल के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली छह बसों का दिल्ली सरकार शुभारंभ करने जा रही है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इन बसों को हरी झंडी दिखाएंगे।

    हालांकि बसों की कमी का मुद्दा बार-बार उठ रहा है और यह बात भी कहीं जा रही है कि दिल्ली की जनता के लिए भी बसें उपलब्ध कराना जरूरी है। दिल्ली में बसे लगातार घट रही हैं।

    इस बीच स्कूलों को बसें उपलब्ध कराए जाने का भी मामला सामने आया है। हालांकि सरकार का दावा है कि जल्द ही दिल्ली सरकार के बेड़े में बड़े स्तर पर इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध होंगी।

    जिससे दिल्ली में बसों की कमी को दूर किया जा सकेगा और आम जनता आवागमन के लिए सार्वजनिक परिवहन का लाभ ले सकेगी।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में 10 हजार मुर्दे भी खा रहे फ्री राशन, 96 हजार लाभार्थियों के पास खुद के वाहन

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें