Manisha Murder Case: दोषियों को फांसी देने की मांग, गुस्साए लोगों ने सड़क पर उतरकर की नारेबाजी
दिल्ली के सुल्तानपुरी में मनीषा हत्याकांड के विरोध में लोग सड़कों पर उतरे। स्वाभिमान ट्रस्ट और हिंदू सेना के नेतृत्व में जलेबी चौक पर प्रदर्शन हुआ जहां दोषियों को फांसी देने और सख्त कानून बनाने की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों ने घटना के खिलाफ नारेबाजी की। हरियाणा में शिक्षिका मनीषा की हत्या के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी हैं जिनमें न्याय की मांग की जा रही है।
संवाद सहयोग, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली में मनीषा हत्याकांड के खिलाफ सुल्तानपुरी इलाके में रविवार को लोग सड़क पर उतर आए। स्वाभिमान ट्रस्ट की चेयरमैन निधि गुप्ता और हिंदू सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दीपक के नेतृत्व में भारी संख्या में लोग जलेबी चौक पर एकत्र हुए। जहां हाथों में तख्तियां लेकर घटना के विरोध में नारेबाजी करने लगे।
लोगों ने सामूहिक रूप से घटना का विरोध करते हुए, दोषियों को गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि भविष्य में एसी घटना न हो, इसके लिए सख्त कानून बनाया जाए।
इस दौरान सुखबीर, चंद्रशेखर आजाद, अर्जुन, आकाश शर्मा, दीपक, नरेंद्र साहु, विनय, शिवम, संतोष, राहुल, रविंद्र सहरावत, पंकज और रंजीत सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
हरियाणा में शिक्षिका मनीषा की हत्या के बाद देश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शनों का सिलसिला निरंतर जारी है। देश के अलग-अलग हिस्सों से यही मांग उठ रही है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।