आइए जानें हमारी कौन सी 3 आदतें हमें नई नौकरी दिलाने में मददगार साबित हो सकती हैं
तमाम आवेदनों के बाद पलटकर क्यों किसी नियोक्ता की कॉल नहीं आती। ये ऐसे सवाल हैं जिसे जॉब सर्च करते समय अवश्य ध्यान में रखना चाहिए। आइए जानते हैं हमारी कौन सी आदतें हमें एक अच्छी नौकरी दिलाने में मददगार हो सकती हैं...
By Sanjay PokhriyalEdited By: Updated: Wed, 20 Jan 2021 12:08 PM (IST)
धीरेंद्र पाठक, नई दिल्ली। कोरोना के कारण बदली परिस्थितियों में एक नई नौकरी कैसे पाई जाए? यह हर किसी के लिए एक चुनौतीपूर्ण सवाल है। लेकिन अगर बार-बार कोशिश के बावजूद आपको एक अच्छी नौकरी नहीं मिल पा रही है, तो हो सकता है इसके लिए काफी हद तक आपकी आदतें भी जिम्मेदार हों। आखिर क्यों आपके द्वारा भेजे गए एप्लिकेशंस को कभी नोटिस नहीं किया जाता। वह यूं ही ब्लैकहोल में जाकर डंप हो जाता है।
जॉब्स को लेकर बनें सलेक्टिव : नौकरी की खोज करते समय देखा जाता है कि हमारे सामने जो भी वैकेंसी आती हैं, हम उसके लिए अप्लाई कर देते हैं बिना यह सोचे-समझे कि संबंधित जॉब के लिए वांछित योग्यता है भी या नहीं। इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि जिस भी नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसका पहले सावधानीपूर्वक विश्लेषण करें। अपने आप से पूछें कि क्या यह ऐसा काम है जिसके लिए आप योग्य हैं? क्या उसे वास्तव में आप करना चाहते हैं? क्या उस नौकरी के लिए नियोक्ता को अपनी योग्यता से संतुष्ट कर पाएंगे? इसके लिए ध्यानपूर्वक जॉब्स की पूरी डिटेल पढ़ें। इसका जवाब आपको खुद ब खुद मिल जाएगा और रिजेक्शन की निराशा से भी बचे रहेंगे।
पहचानें खुद की योग्यता : जॉब सर्च के दौरान खुद से यह सवाल पूछें कि आप क्या काम कर सकते हैं, उसके लिए जो आवश्यक कौशल और योग्यता चाहिए, वह आपमें है या नहीं। अगर इस तरह से एक अनुशासन के साथ नौकरी के अवसर को तलाशने के लिए कदम बढ़ाएंगे, तो इस खोज का एक दृष्टिकोण विकसित होगा। इस दृष्टिकोण से ही किसी परीक्षा की तैयारी कैसे की जाए, किसी कठिन कार्य असाइनमेंट से कैसे निपटें, उसके लिए तभी खुद अपडेट भी कर पाएंगे।
बनाएं प्रांसगिक रिज्यूमे : सही रिज्यूमे से ही सही इंप्रेशन बनता है। इसलिए कहा भी गया है कि फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन। इसलिए रिज्यूमे बनाते समय प्रैक्टिकल रहते हुए उसमें प्रासंगिक विवरण ही जोड़ें। उसमें अपना कौशल और पिछला अनुभव भरें। कुल मिलाकर, याद रखें कि आपका लक्ष्य भावी नियोक्ता को अपनी नौकरी के लिए 'हां' कहने को राजी करना है। उसी अनुसार अपने आपको पेश करने की भी जरूरत है। निश्चित रूप से इन आदतों को व्यवहार में लाकर आप अपने आगे बढ़ने की संभावनाओं को बढ़ा सकते हैं।Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।