Delhi Crime: दो भाइयों और भांजे को चाकू से गोदा, सनसनीखेज वारदात से इलाके में फैली दहशत
बाहरी दिल्ली के बवाना में बदमाशों ने दो भाइयों और उनके भांजे पर चाकू से हमला किया जिसमें एक भाई की मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी शराब के लिए पैसे मांगता था और शिकायत के बाद उसने हमला किया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है। घटना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली में बवाना जेजे कॉलोनी स्थित ए ब्लॉक में शनिवार की रात तीन से चार की संख्या में आए बदमाशों ने दो सगे भाइयों समेत उसके भांजे पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया है। जिसके एक भाइ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो घायलों का इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा है।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि मुख्य आरोपित के खिलाफ मृतक के भाई ने पुलिस से शिकायत की थी, जिससे नाराज होकर आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर इस वारदात में शामिल दो बदमाश तोशिफ और अरु को गिरफ्तार कर लिया है। फरार अन्य बदमाशों का पुलिस पता लगा रही है।
मृतक की पहचान नियाज (35) के रूप में हुई है। जबकि घायलों की पहचान मृतक नियाज के बड़े भाइ निहाल और भांजा तौकीर के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक मृतक नियाज बवाना जेजे कालोनी स्थित ए ब्लाक में अपने बुजुर्ग पिता मोती, माता रेहाना खातून, भाई निहाल और पत्नी शबीना, दो बेटे और एक बेटी के साथ रहता था। बवाना औद्योगिक क्षेत्र में अपने बड़े भाई निहाल के साथ लोडिंग-अनलोडिंग का काम करता था।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपितों में से मुख्य आरोपित जबरन निहाल से आए दिन शराब पीने के लिए पैसे मांगता रहता था। नहीं देने पर आरोपित ने कई बार निहाल को थप्पड़ भी मारे। बीते शुक्रवार को भी आरोपित ने निहाल से पैसे मांगे थे, मना करने गाली-गलौज की। फिर मारने की कोशिश भी की। जिससे परेशान होकर निहाल ने बवाना पुलिस चौकी में आरोपित के खिलाफ शिकायत की थी।
आरोप है कि शिकायत के बाद पुलिस आरोपित को पकड़ कर ले गई। फिर दो घंटे बाद छोड़ दिया। जिससे गुस्साए आरोपित ने अपने दो से तीन साथियों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया।
घर से 50 मीटर की दूरी पर वारदात को दिया अंजाम
मृतक के रिश्तेदार मेराज ने बताया कि पुलिस शिकायत से नाराज मुख्य आरोपित अपने तीन साथियों के साथ शनिवार की रात निहाल के घर के पास आया। जहां निहाल गली में खड़ा था। तभी आरोपितों ने निहाल पर चाकू से हमला कर दिया। अपने भाई को बचाने आए नियाज को भी कई जगहों पर चाकू मारे।
यह भी पढ़ें- बहन से वीडियो कॉल पर बात करते-करते भाई ने यमुना में लगा दी छलांग, गर्लफ्रेंड बनी वजह
इस दौरान इनका भांजा तौकीर भी इन्हें बचाने के लिए आया। इस पर भी चाकू से हमला कर दिया। सभी वहीं, गली में ही गिर गए। कुछ देर बाद नियाज ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने निहाल और तौकीर को अस्पताल लेकर गए।
पुलिस ने कुछ ही घंटों में दो आरोपितों को किया गिरफ्तार
बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि 23 अगस्त की रात पुलिस टीम को इस वारदात की जानकारी मिली। सूचना पर पहुंती पुलिस को पता चला कि एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं, दो घायलों को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर पुलिस ने दो आरोपित तोशिफ और अरु को गिरफ्तार कर लिया है। फरार अन्य आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस कोशिश कर रही है।
पीड़ित परिवार में मातम का माहौल
इस हादसे के बाद से बुजुर्ग माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता ने नम आंखों के साथ कहा कि नियाज हमारे बुढ़ापे का सहारा था। वहीं, पत्नी और नियाज की छछ वर्षीय बेटी माही, चार वर्षीय बेचा आजाद और 2.5 वर्षीय सुल्तान के आंखों से भी आंसू नहीं थम रहे हैं। सभी पिता की मौत पर मातम कर रहे हैं। इस हादसे के बाद से ही पूरा परिवार सदमे में है। पड़ोसी भी डरे और सहमें हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।