Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली का शांति देसाई स्पोर्ट्स क्लब होगा ध्वस्त, आधुनिक सुविधाओं से लैस बनेगा नया क्लब

    पुरानी दिल्ली के 59 साल पुराने शांति देसाई स्पोर्ट्स क्लब को एमसीडी ध्वस्त करेगी। इसकी जगह 3.28 करोड़ रुपये की लागत से दो मंजिला आधुनिक क्लब बनेगा जिसमें जिम स्विमिंग पूल और टेबल टेनिस जैसी सुविधाएँ होंगी। इसका निर्माण 1966 में हुआ था और 2008 में इसका नाम शांति देसाई के नाम पर रखा गया था। यह पुरानी दिल्ली के निवासियों के लिए मनोरंजन का केंद्र बनेगा।

    By Nihal Singh Edited By: Rajesh Kumar Updated: Sun, 24 Aug 2025 08:46 PM (IST)
    Hero Image
    पुरानी दिल्ली के 59 साल पुराने शांति देसाई स्पोर्ट्स क्लब को एमसीडी ध्वस्त करेगी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली में कभी इनडोर खेलों के लिए मशहूर रहे शांति देसाई स्पोर्ट्स क्लब को अब ध्वस्त किया जाएगा। 59 साल पुराने इस क्लब को ध्वस्त करने का प्रस्ताव 26 अगस्त को एमसीडी की निर्माण समिति की बैठक में रखा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निगम की योजना इस स्पोर्ट्स क्लब को ध्वस्त कर नया दो मंजिला क्लब बनाने की है। इसमें जिम से लेकर स्विमिंग पूल, टेबल टेनिस और अन्य तरह के खेलों का प्रशिक्षण होगा और लोग इसका आनंद भी ले सकेंगे। यह पुरानी दिल्ली के उन लोगों के लिए बड़ी सुविधा होगी जो पुरानी दिल्ली के व्यावसायिक हो जाने के बाद भी अपने परिवारों के साथ अपनी रिहायशी संपत्तियों में रह रहे हैं।

    पुरानी दिल्ली में कपड़ों से लेकर अन्य व्यावसायिक शोरूमों की भरमार है, लेकिन यहां रहने वाले लोगों के मनोरंजन और खेलने के लिए न तो जगह बची है और न ही साधन।

    पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास कच्चा बाग में बना यह स्पोर्ट्स क्लब 1966 में बना था। पहले इसे निगम स्पोर्ट्स क्लब के नाम से जाना जाता था। निगम की योजना इसे ध्वस्त कर दो मंजिला क्लब बनाने की है। सदन द्वारा फरवरी 2024 में 3.28 करोड़ रुपये की लागत से इस क्लब के निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया है।

    चूंकि भवन को तोड़ा जाना है, इसलिए पहले यह प्रस्ताव निर्माण समिति के पास अनुमोदन के लिए आएगा, फिर यह प्रस्ताव सदन में जाएगा। अनुमोदन मिलते ही, निविदा प्रक्रिया के माध्यम से इस क्लब को ध्वस्त कर दिया जाएगा।

    निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसका निर्माण वर्ष 1966 में तत्कालीन महापौर नूरुद्दीन अहमद ने करवाया था। इस क्लब में एक खेल का मैदान भी है। वर्ष 2008 में तत्कालीन पार्षद सुमन गुप्ता ने इसका नाम पूर्व महापौर एवं स्थायी समिति की अध्यक्ष शांति देसाई के नाम पर रखा था।

    महापौर राजा इकबाल सिंह ने बताया कि नया स्पोर्ट्स क्लब आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। इसके साथ ही, लोगों के प्रशिक्षण और मनोरंजन के लिए बैडमिंटन, टेबल टेनिस, स्विमिंग पूल और अन्य खेल गतिविधियां शुरू की जाएँगी।